अबैध शराब पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही, देखे रिपोर्ट।
जनपद-सुलतानपुर दिनांक-30.05.2021
पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा अवैध शराब के निर्माण/बिक्री व नकली शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए जनपद के विभिन्न थाने द्वारा 02 कुन्तल लहन नष्ट किया 190 लीटर अवैध शराब बरामद कर 15 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
थाना हलियापुर
थाना हलियापुर पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर 2 कुंटल लहन नष्ट कर 10 लीटर अवैध नाजायज शराब की बरामदगी की गई जिसमें एक व्यक्ति अमर बहादुर पुत्र मथुरा प्रसाद राय दास निवासी ग्राम सराय कला थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर मु0 अ0 सं0- 80/21 धारा 60 एक्साइज एक्ट थाना हलियापुर में पंजीकृत किया गया है
थाना कोतवाली नगर
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 06 नफर अभियुक्तो 1- चनदन पुत्र पंचराज निषाद निवासी चुनहा 2- राजेश पुत्र रामबहोर कश्यप निवासी शास्त्रीनगर 3- मंगल पुत्र गंगादीन निवासी राहुल चौराहा 4- दिनेश कुमार पुत्र शीतला प्रसाद निवासी दरियापुर 5- पंकज पुत्र चन्द्रभवन निवासी खैराबाद थाना कोतवाली नगर 6- सुरेश कुमार कश्यप पुत्र शिवरतन निवासी कचिनावा थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर कुल 75 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की गयी । थाना कोतवाली नगर विधिक कार्यवाही की गयी ।
थाना कुडवार
थाना कुडवार पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त सुरेश पुत्र दरगाही निवासी गजेहडी थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से 15 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की गयी जिस सम्बंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-183/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
थाना गोसाईगंज
थाना गोसाईगंज पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ 04 अभियुक्तो 1- रिकू शर्मा पुत्र सन्तराम निवासी मूसर रण्डौली 2- विपिन कुमार पुत्र देवनरायण निवासी महादेवपुर 3-श्यामलाल पुत्र दत्तू 4- रामलौट पुत्र भगेलू निवासी टडवा थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर अभियुक्तो के कब्जे से 60 लीटर अवैध देशी शराब बरमाद की गयी ।
थाना चांदा
थाना चांदा पुलिस द्वारा अवैध शराब के साथ अभियुक्त पंकज मिश्रा पुत्र चन्द्रमणि निवासी महरानी पश्चिम थाना चांदा जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से 10 लीटर अवैध देशी शराब बरामद की गयी जिस सम्बंध में थानास्थानीय पर मु0अ0सं0-167/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
थाना धम्मौर
1-थानाध्यक्ष धम्मौर के नेतृत्व में थाना धम्मौर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 164/2021 धारा 60 EX ACT से सम्बन्धित अभियुक्त रामतीर्थ प्रजापति पुत्र भुलईराम नि0 टिकरिया थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ भांई नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया ।
नाम पता अभियुक्त गण 1. रामतीर्थ प्रजापति पुत्र भुलईराम नि0 टिकरिया थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
बरामद सम्पत्ति- 10 लीटर अवैध कच्ची शराब ।
2- थानाध्यक्ष धम्मौर के नेतृत्व में थाना धम्मौर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 163/2020 धारा 60 EX ACT से सम्बन्धित अभियुक्त सोनू सोनी पुत्र माता प्रसाद सोनी नि0 धम्मौर कस्बा थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ राजापुर पुलिया से गिरफ्तार कर दिनांक 29.05.2021 समय 21.45 बजे गिरफ्तार कर जमानत मुचलके पर रिहा किया गया ।
नाम पता अभियुक्तगण 1. सोनू सोनी पुत्र माता प्रसाद सोनी नि0 धम्मौर कस्बा थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर ।
बरामद सम्पत्ति- 10 लीटर अवैध कच्ची शराब ।
कोरोनो महामारी में एक CHC ऐसी जहां कमरों में भरा है भूसा,सूबे के स्वास्थ्य मंत्री के दावो की पोल खोलती बदहाली की देखे रिपोर्ट।
#आईएएसदीपकरावत का एक और हुआ #वीडियोवायरल,जब स्कूटी पर सवार चार लड़के को समझया अपने तरीके से,#वीडियोवायरल।