यूपी/अमेठी-जुलाई के महीने भर चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान
चंदन दुबे की रिपोर्ट
प्रदेश के सभी जनपदों में 1 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान अभियान चलाया जाएगा।
जिला मलेरिया अधिकारी भीखुल्लाह ने बताया कि इस अभियान मे जनपद के विभिन्न विभागों को दायित्व निर्वहन हेतु निर्देशित किया गया है इसमें नगर विकास ग्राम विकास ,पंचायती राज ,पशुपालन, महिला एवं बाल कल्याण शिक्षा विभाग सूचना विभाग आदि शामिल हैं इन्हे दायित्व निर्वाहन हेतु निर्देशित किया गया है,विभागीय कार्रवाही करके नोडल अधिकारी स्वास्थ्य विभाग को कार्य योजना बनाकर 30 जून तक दे दें,जिला मलेरिया अधिकारी भीखुल्लाह ने बताया कि संचारी रोगों से बचाव एवं रोकथाम हेतु यह अत्यंत आवश्यक है कि जनसहभागिता के माध्यम से हमारा शहर व गांव जितना साफ रहेगा उतने ही मच्छर कम पैदा होंगे और बीमारियों पर नियंत्रण रहेगा।हर नागरिक का दायित्व बनता है कि अपने स्तर से अपने आस-पास सफाई रखें।
उन्होने बताया कि इस बार कोरोना के चलते कोई भी जागरूकता कार्यक्रम नहीं हो पा रहे हैं,ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है कि अपने आस पास साफ सफाई रखें और संक्रामक रोगों से बचे रहें।इसके साथ ही कहा कि समाचार पत्रों और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को संचारी रोगों से बचाव के बारे में जागरूक किया जायेगा।
उन्होने बताया कि बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाये।सिर हाथ-पांव एवं पेट पर सामान्य पानी की पट्टी रखें।हल्के सूती वस्त्र पहने तथा कमरे को ठंडा रखें।झोलाछाप चिकित्सकों से बचें।
बिना चिकित्सक की सलाह के अनावश्यक औषधियों का सेवन न करें।बुखार के समय पानी एवं अन्य तरल पदार्थो जैसे नारियल पानी, शिकंजी,ताजे फलों का रस इत्यादि का सेवन करें।