अमेठी-डीपीआरओ ने मोचवा में लगाई जांच चौपाल,डीएम ने शौचालय की जांच के लिए बनाया नोडल अधिकारी

0 538

यूपी/अमेठी-डीपीआरओ ने मोचवा में लगाई जांच चौपाल,डीएम ने शौचालय की जांच के लिए बनाया नोडल अधिकारी

चंदन दुबे की रिपोर्ट

लोगों के लिए बयान,अभिलेख किए तलब

महिला प्रधान के खिलाफ गांव के लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत पत्र दिया।उन्होंने जांच के लिए नोडल अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी।जिसकी जांच बुधवार को बिकास खण्ड भादर के गांव मोचवा में शिकायत की चौपाल लगाईं।जहाँ लोगों के बयान दर्ज किए गए।और अभिलेखों की जांच की।गांव में ही नहीं आसपास के इलाकों में जांच की खबरें फैल गई।मोचवा के बिजय,अजय,यमुना,राम दयाल आदि ने शपथ-पत्र लगाकर शिकायत पत्र जिला अधिकारी अमेठी अरुण कुमार को दी।लोगो ने गांव में शौचालय के निर्माण में गड़बड़ी, पेंशन, आवास में भी अनियमितता बरतने की शिकायत डीएम से किया था।

जिसकी जांच बुधवार को गांव मोचवा (भादर) नोडल अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी अमेठी श्रेया मिश्रा ने गांव में चौपाल लगाकर किया।लोगों की बातों को ध्यान से सुना।और लोगों के बयान भी दर्ज किए।जांच में शौचालय के निर्माण की संख्या कम होने के दावे किए गए।और रूपये अधिक खाते से निकलने का हल्ला खूब लोगों ने किया।वहीं कुछ लोगों ने महज अफबाह करार दिया। मृतक के खाते में पेंशन आने की चर्चा हुई।फर्जी भुगतान के आरोप भी मढे गये। शौचालय में फर्जी फोटो के कम्प्यूटर में दर्ज करने की बात प्रकाश में आयी।

प्रधान मोचवा किरन मौर्या ने बताया कि लोगों की शिकायत निराधार है। शौचालय के निर्माण का कार्य किया गया।अधूरे काम लाभार्थी से पूरा करवाया जा रहा है।आवास,मनरेगा में मानक के मुताबिक काम हुए हैं। शिकायत हुई। जांच-पड़ताल भी की जा रही हैं।

जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने गांव पहुंच कर चौपाल लगाईं।और शिकायत कर्ता के बयान लिए और पूछताछ भी किया।लोगों की बातों को गम्भीरता सुनी।उन्होंने कहा कि जांच मिली है।जांच-पड़ताल कर रहीं हूं।फिर जिला अधिकारी को जांच रिपोर्ट सौंप दूगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.