अवैध मादक पदार्थ के साथ नगराम पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार
अवैध मादक पदार्थ के साथ नगराम पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार![]()
नगराम (लखनऊ) । मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को नगराम पुलिस ने एक किलो से अधिक गांजे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया । नगराम थाना प्रभारी शमीम खान ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर समेसी स्थिति चिन्मय विद्यालय शुकलवा तिराहे पर छापेमारी के दौरान दीपांशु निवासी समेसी के पास से एक किलो सौ ग्राम गांजा बरामद करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया गया जिसको एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर जेल भेजा गया ।अभियुक्त को पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी शमीम खान , एसआई गजे सिंह , कांस्टेबल मोहम्मद याकूब , अम्बिकेश तिवारी , अमित कुमार , मुकेश कुमार शामिल रहे ।