आपदा मे 112-यूपी की पहल,देखे जनपद में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की रिपोर्ट।

0 247

आपदा मे 112-यूपी की पहल
संक्रमण और कालाबाजारी के प्रति पीआरवी से कर रहे हैं जागरूक
सुलतानपुर जिले मे 1 अप्रैल से अब तक 11739 जरूरतमंदों को पहुंचायी सहायता

वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस एवं 112 यूपी द्वारा लगातार जनमानस को आपात सहायता प्रदान की जा रही है I वैश्विक महामारी कोविड-9 के बढ़ते प्रसार को रोकने एवं आवश्यक वस्तुओं जैसे आक्सीजन सिलेंडर, जीवन रक्षक दवाये इत्यादि की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश पुलिस व 112 यूपी द्वारा कालाबाजारी व जमाखोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चला कर जनमानस को जागरूक किया जा रहा है.
इस सम्बन्ध में अपर पुलिस महानिदेशक-112 यूपी, अशोक कुमार सिंह द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिये गये निर्देश के क्रम मे प्रदेश के सभी जनपदो को प्रचार-प्रसार हेतु 112 मुख्यालय लखनऊ द्वारा धन आवंटित किया गया है. आवंटित अनुदान के क्रम में 22 होर्डिंग, 1400 पोस्टर छपवाकर विभिन्न स्थानों पर लगाकर प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है साथ ही 112 यूपी द्वारा उपलब्ध कराये गए ऑडियो जिंगल सुलतानपुर जिले मे संचालित 66 पीआरवी मे लगे पीए सिस्टम के माध्यम से गाँव, कस्बों और शहरी इलाकों मे नागरिकों को कोरोना संक्रमण के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है.
आपदा की इस घड़ी मे 112 यूपी लगातार जरुरतमन्द लोगों तक आपात सहायता के साथ कानून-व्यवस्था संभालने का कार्य कर रही है. पुलिस अधीक्षक श्री विपिन कुमार मिश्रा के निर्देशन मे 1 अप्रैल से अब तक सुलतानपुर जिले मे 11739 जरुरतमन्द लोगों तक 112 यूपी की पीआरवी ने सहायता पहुंचायी है. लॉक डाउन के दौरान पीआरवी कर्मियों द्वारा गंभीर मरीजों को दवाई आदि पहुँचने का कार्य भी किया जा रहा है ।

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध शस्त्रो,अवैध मादक पदार्थो व वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-

थाना-कुड़वार

थाना-कुड़वार पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-186/21 धारा-147/148/452/323/504/506/308भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त 01.राजेश कुमार पुत्र रामाधार 02.विवेक पुत्र राजेश को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही

शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना-धम्मौर से 04,थाना-लम्भुआ से 01,थाना-जयसिंहपुर से 06,थाना-बल्दीराय से 02,थाना-दोस्तपुर से 04,थाना-चाँदा से 05, कुल 22 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

महिला अधिकारी की गाड़ी को रोक कर दबंगो ने हाकी डंडो से की पिटाई, कोटा के चयन से जोड़ कर देखा जा रहा है पूरा मामला।

विधायक सुलतानपुर की उपस्थिति में प्रेस क्लब में मीडिया प्रतिनिधियों का टीकाकरण का हुआ शुभारम्भ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.