एक किलो गांजे के साथ नगराम पुलिस ने तस्कर को दबोचा
एक किलो गांजे के साथ नगराम पुलिस ने तस्कर को दबोचा
नगराम (लखनऊ) । क्षेत्र में नशे के खिलाफ पुलिस की ओर से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । मादक पदार्थ के तस्करों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है , जिससे क्षेत्र में अवैध मादक तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है । नगराम पुलिस की लगातार कार्यवाही से क्षेत्र में अपराधियों की कमर टूट गई है ।मंगलवार की देर शाम पुलिस ने थाना नगराम क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाया , इस दौरान पुलिस ने 1 किलो से अधिक गांजे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है , पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है ।नगराम थाना प्रभारी शमीम खान ने बताया कि पुलिस टीम ने नशे के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया , मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक अभियुक्त को 1 किलो 100 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है । पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुजीत पुत्र छोटेलाल बताया है , जो स्थानीय थाना क्षेत्र के करोरा गांव का रहने वाला है । प्रभारी ने बताया कि सुजीत एक शातिर गांजा तस्कर है , जो बाराबंकी जिले से गांजा खरीद कर नगराम क्षेत्र में मजदूरों को फुटकर दामों में बेचता है । फिलहाल आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है ।