कुरेभार सुल्तानपुर -कूरेभार गेहूँ खरीद केंद्र का निरीक्षण कर एडीएम (प्रा) ने सचिव को दिया निर्देश

0 448

जिले में खोले गए सरकारी गेहूँ खरीद केंद्रों का हाल जानने के लिए अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण कर दिया जा रहा आवश्यक दिशा निर्देश। इसी क्रम में साधन सहकारी संघ लिमटेड कूरेभार का औचक निरीक्षण करने पहुँचे अपर  जिलाधिकारी (प्रशासन) हर्ष देव पांडेय। एडीएम (प्रा) श्री पांडेय ने गेहूँ खरीद सेंटर पर अनाज (गेहूँ) रखने की व्यवस्थाओं का लिया जायजा। एडीएम (प्रा) श्री पांडेय ने कहा कि अब किसी भी किसान से 30 कुंटल से अधिक की गेहूँ खरीद नही की जाएगी। यही नही छोटे किसानों का भी गेहूँ खरीद अवश्य करें उन्हें कदापि वापस न भेजा जाए। साथ ही कूरेभार एसएमआई राम कुमार को निर्देशित किया कि मौसम को दृष्टिगत रखते हुए गेहूँ भीगने न पाए अनाज को सुरक्षित रखने का प्रबंध तत्काल सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान उक्त केंद्र के सचिव प्रियांशु दुबे ने बताया कि अभी तक कुल 78 किसानों से 34 सौ 64 कुंटल गेहूँ की हुई है खरीदारी।

औचक निरीक्षण में पहुंचे जिलाधिकारी लखनऊ ने राशन की दुकान से महिला को घुमा दिया फोन,हुआ वीडियो वायरल।

योगी सरकार की महत्त्वाकांक्षी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण की खुली पोल,हुआ धाराशाही,देखे पूरी रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.