कूरेभार ब्लॉक के दखिनवारा गांव में 140 लोगो का हुआ कोरोना वैक्सीनेशन।
कूरेभार सुल्तानपुर
कूरेभार ब्लॉक के दखिनवारा गांव में 140 लोगो का हुआ कोरोना वैक्सीनेशन।
कोविड़-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स निर्देश पर सीएमओ डॉ धर्मेंद्र त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में ग्राम सभाओं में स्थित प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन, आंगनवाड़ी केंद्र व एएनएम सेंटर पर ग्रामीणों की सुविधाओं के लिए शुरू किया गया कोरोना टीकाकरण अभियान। इसी क्रम में विकास खंड कूरेभार में स्थित ग्रामसभा जमोली दखिनवारा के पंचायत भवन पर ग्राम पंचायत अधिकारी प्रकाश मिश्र व ग्राम प्रधान शिव शंकर के अथक प्रयास से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया लगभग 140 लोगो का टीकाकरण। कूरेभार के दखिनवारा गांव में अभी तक सबसे अधिक लोगो का हुआ टीकाकरण, बना रिकार्ड। मौके पर एएनएम ममता मिश्रा, आशाबहु राबिया बानो, मायावती, सुनीता मौर्या, आसा पांडेय व प्रधान प्रतिनिधि नीरज सिंह, कोटेदार रामरूप, सफाईकर्मी सीतादेवी व किरन समेत सैकड़ो ग्रामीण कोविड़ नियमो का अनुपालन कर रहे मौजूद।
समाजसेवी मनीषा पांडेय ने पत्रकारों के परिवार की कुशलता के लिए की पूजा अर्चना।
निमंत्रण से वापस लौटे दलित की संदिग्ध परिस्थितियों में एक गांव में मिली लाश।