कूरेभार सुल्तानपुर-अधिशाषी अभियंता गौरव तिवारी के नेतृत्व में कूरेभार कस्बे में लगा विधुत बिल संसोधन व राजस्व वसूली का कैम्प
विधुत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए बुधवार को कूरेभार कस्बे में अधिशासी अभियंता गौरव तिवारी के नेतृत्व में लगाया गया बिल संसोधन व राजस्व वसूली कैम्प।कैम्प में पहुँचे दर्जनों उपभोक्ता जमा करवा रहे है बकाया रीबनू।इस मौके पर एस डी ओ केशरी प्रसाद ,जेई राजेश यादव,विभागीय कर्मी राम नयन याद,बिमलेश यादव सहित दर्जनों उपभोक्ता है मौजूद।