कूरेभार सुल्तानपुर-गौ माता की सेवा करने से जीवन होगा धन्य – विधायक सीताराम वर्मा
रविवार को गोपाष्टमी कार्यक्रम के तहत कूरेभार ब्लॉक के पदुमरा बेनीसांगो मे बनी निराश्रित गोवंश आश्रम में जयसिंहपुर विधायक माननीय सीताराम वर्मा द्वारा गाय को तिलक लगाकर पुष्पमाला पहनाकर फल गुड़ अनाज खिलाकर गौमाता से आशीर्वाद प्राप्त किया विधायक द्वारा पशुओं की व्यवस्था और देखभाल अधिकारियों और प्रतिनिधि से पूछा गया l विधायक ने कहा सरकार द्वारा जो राशि गौशाला मे प्रदान की जा रही है अगर जन सहयोग से भी जो हो सके किया जाए तो यहां की व्यवस्था और अच्छी हो सकती है l इस मौके पर गौशाला प्रभारी डॉक्टर संदीप मौर्य, प्रधान प्रतिनिधि शीतल जायसवाल, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि अनिल तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप पांडे,एडीओ आईएसबी वीरेंद्र वर्मा, शिवबालक वर्मा, मनोज, महेन्द्र जायसवाल आदि दर्जनों लोग मौजूद रहेl