गुमानी खेड़ा गांव में शिक्षा चौपाल का आयोजन , छात्र हुए सम्मानित
गुमानी खेड़ा गांव में शिक्षा चौपाल का आयोजन , छात्र हुए सम्मानित![]()
नगराम (लखनऊ) – बच्चों ने अभिभावकों को बताया की लड़का लड़की में भेद न करें ‘बेटा बेटी एक समान ‘ सबको शिक्षा सबको ज्ञान ” इन बातों को सिखाने के लिए आज बच्चों ने नुक्कड़ नाटक किया । ग्राम गुमानी खेड़ा में शिक्षा चौपाल का आयोजन मंगलवार को किया गया , इस चौपाल में आज बच्चों ने अभिभावकों को बताया की समाज में किस तरह बेटा-बेटी में अंतर किया जा रहा है इसे हम सभी को मिटाना है इसे अभिभावकों ने माना और बच्चों के साथ शपथ ली कि हम लड़का लड़की में भेद नहीं करेंगे तथा सभी को प्रतिदिन विद्यालय भेजेंगे और विद्यालय से लगातार संपर्क में रहेंगे । चौपाल में पहुंचे शिक्षक संकुल अनूप कुमार सुषमा मिश्रा ने अभिभावकों को बताया की कोरोना के कारण बच्चों की शिक्षा में जो रुकावट आई हालांकि ऑनलाइन शिक्षा चल रही थी जिसका सभी लोग फायदा नहीं उठा पाए उसी को पूरा करने के लिए सरकार ने 100 दिन का विशेष कोर्स तैयार किया है , जिसे हम और आप मिलकर पूरा करेंगे बच्चों के लिए विद्यालय में हर सुविधा दी जा रही है जरूरत है आपको सचेत होने की बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजिए तथा घर पर पढ़ने के लिए कहिए । सभी अभिभावकों को महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर भी बताए गए चौपाल में विद्यालय द्वारा टी एल एम से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई गई विद्यालय के शिक्षकों द्वारा टी एल एम का प्रयोग करके भी बताया गया बच्चों ने बाल अखबार बनाया था जिसे भी सभी अभिभावकों को बच्चों ने दिखाया बच्चों ने स्वागत गीत गाकर सभी लोगों का मन मोह लिया । नुक्कड़ नाटक व स्वागत गीत प्रस्तुत करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया । ग्राम प्रधान फूलचंद ने भी अभिभावकों को शिक्षा की जरूरत बताई । विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार वर्मा ने आए हुए सभी अभिभावकों का स्वागत सम्मान एवं आभार व्यक्त किया इस मौके पर सुधीर कुमार सिंह , वंदना यादव , नीरज सिंह , बृजेश यादव , कमलेश भारती , विशेश्वर , विजय कुमार , जगजीवन , विश्राम , महादेव , जगदीश , सीमा, बबली तथा विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष नवमी लाल भी उपस्थित थे ।
ब्यूरो रिपोर्ट-आशीष यादव / सर्वेश शुक्ला