@यूपी/अमेठी-गुरु पूर्णिमा पर फेसबुक लाइव से कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अरविंद चतुर्वेदी ने दी शुभकामनाएं,शहीद आठ पुलिस कर्मियों को किया शत शत नमन
चंदन दुबे की रिपोर्ट
गुरु पूर्णिमा के पवित्र अवसर पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अरविंद चतुर्वेदी ने फेसबुक लाइव होकर जिले की जनता को हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं दी।
सबसे पहले उन्होंने कानपुर में शहीद हुए उन आठ पुलिस कर्मियों को शत शत नमन किया उसके बाद अपना उद्घोष किया।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अरविंद चतुर्वेदी ने कहा कि साथियों प्रदेश में अपराध निरन्तर बढ़ता जा रहा है।लखनऊ में ही हर घंटे 7 महिलाएं हिंसा की शिकार होतीं है,प्रतिदिन 55 बाल हिंसा,और 13 हत्यायें होतीं हैं। अपराधियों,भ्रष्ट पुलिस तंत्र व राजनीतिज्ञों का नैक्सेस तोड़ना होगा।
ये सब भाजपा सरकार में और बढ़ा है।कानपुर की घटना के बाद अपराध से पहले से ही भयभीत समाज मे भय और बढ़ा है।भयमुक्त समाज के लिए आवश्यक है कि पुलिस की हनक कायम हो।यह तब सम्भव है जब पुलिस व शासन निष्पक्ष बिन दबाब ईमानदारी से काम करे।नही तो कानपुर जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति होती रहेगी।उन्होंने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सरकार को बताया।