गौरा विद्यालय में महिलाओं का किया गया सम्मान
गौरा विद्यालय में महिलाओं का किया गया सम्मान
मोहनलालगंज, लखनऊ ।मोहनलालगंज के अपर प्राइमरी स्कूल गौरा में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं का सम्मान किया गया। विद्यालय के मीनामंच की सुगमकर्ता रजनी दीक्षित के नेतृत्व में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें सक्रिय महिला अभिभावकों को बैज लगाकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया। महिलाओं ने अपने संघर्ष की कहानी साझा की कि किस प्रकार परिवार और समाज से जूझ कर वे कठिनाइयों को दूर करती हुई निरंतर आगे बढती रहीं।सुगम कर्ता रजनी दीक्षित ने बालिकाओं को पाक्सो एक्ट,1091, 1076, 1098 आदि पावर लाइन्स के बारे में विस्तार से बताया एवं महिला दिवस का उद्देश्य स्पष्ट किया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक स्वदेश अग्निहोत्री ने अभिभावकों से बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की अपील की एवं बालिकाओं की शिक्षा , स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की शपथ दिलाई।पावर एंजिल बालिका अंशिका शुक्ला ने ‘ मुझे स्कूल अच्छा लगता है’ कहानी सुनाई। साक्षी, कीर्ति,राज, अंशिका,मानसी, लता आदि बच्चों को पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर शोभना शुक्ला, सर्वेश कुमार, गीता पटवा, पुष्पलता,आरती दीक्षित आदि सभी शिक्षक शिक्षिकाऐं उपस्थित रहे।