घात लगा कर जंगली सुअर ने किया हमला, एक व्यक्ति की मौत,कुछ लोग घायल।

0 455

सुल्तानपुर जनपद में जंगली सुअर के आतंक से सुबह बुधवार को गांव थर्राया उठा है, गांव के लोग दहसत में आ गए,सुबह खेत मे गए किसान पर घात लगा कर जंगली सुअर ने हमला कर दिया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए । अगल बगल काम कर रहे किसानों के गुहार लगाने पर पहुँचे गांव के लोगो ने आनन फानन में फोनो घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां उनका इलाज चल रहा है।
बताते चलें कि थाना गोसाईगंज क्षेत्र के सिरवारा गांव में सुबह खेत में काम कर रहे हैं किसानों पर जंगली सूअर ने हमला बोल दिया जिसमें दो की हालत गंभीर हैं और चंदन की मौत हो गई ।घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वही गुस्साए ग्रामीणों ने सुअर की घेराबंदी कर ढूढ कर मार डाला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस ने राम चन्द्र कोरी के शव को कब्जे में कर कार्यवाही शुरू की।


जंगली सुअर के आतंक से गांव के लोग दहसत में,एक की मौत कई घायल,#KDNEWS

वही ग्रामीणों का कहना है कि सुबह खेत देखने निकले गांव के लोगों पर जंगली सूअर ने हमला बोल दिया जिसमे आधा दर्जन लोग घायल है और सरकार से अपील की हैं कि इन जंगली सूअर का कुछ ना कुछ इंज़माम किया जाय।


मंगलवार की शाम असरोगा टोल के पास पलटी पुलिस की जीप,देखिए क्या था पूरा मामला। #KDNEWS


तो कही हम हरी सब्जियों के चक्कर मे जहर तो नही खा रहे,देखे पोल खोलती यह रिपोर्ट,#वीडियोवायरल

Leave A Reply

Your email address will not be published.