नगराम असलम नगर वाॅलीवाॅल प्रतियोगिता में बाराबंकी की रौनी टीम को हराकर गोमतीनगर की टीम ने जीत दर्ज की
नगराम असलम नगर वाॅलीवाॅल प्रतियोगिता में बाराबंकी की रौनी टीम को हराकर गोमतीनगर की टीम ने जीत दर्ज की
नगराम असलम नगर वाॅलीवाॅल प्रतियोगिता में बाराबंकी की रौनी टीम को हराकर गोमतीनगर की टीम ने जीत दर्ज की
देर रात तक हुआ गोमतीनगर और बाराबंकी में फाइनल मुकाबला
ब्यूरो रिपोर्ट-आशीष यादव
नगराम , लखनऊ। नगराम क्षेत्र के असलम नगर गांव में रविवार को एकदिवसीय डे नाईट सरदार पटेल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । सरदार पटेल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों से 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। कड़े संघर्ष के बाद देर रात फाइनल में पहुंची टीम गोमती नगर लखनऊ ने विपक्षी टीम रौनी बाराबंकी को बेस्ट ऑफ थ्री 25 के मुकाबले में एक-एक सेट दोनों टीमों ने जीता तीसरे सेट में 27 और 28 रन के स्कोर में गोमतीनगर ने 28 रन बनाकर ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे नेस्टअवे ग्रुप के चेयरमैन अमरेंद्र भरद्वाज व नगर पंचायत नगराम के समाजसेवी संदीप शुक्ला सहित नगराम थाना प्रभारी मोहम्मद अशरफ ने पहुंचकर वालीवाल मैच की सर्विस बाल को खेल कर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। पहला उद्घाटन मैच असलम नगर व थाना नगराम टीम के मध्य खेला गया। जिसमें असलम नगर ने दो शून्य से मैच जीता। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सुनील मणि संदीप शुक्ला राजदेव वर्मा थे। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी विनोद वर्मा निगोहा ने पत्रकारों को पेन और डायरी देकर सम्मानित किया साथ ही जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किया। समाज सेवक राजदेव वर्मा ने थाना प्रभारी मोहम्मद अशरफ , सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया और कार्यक्रम शुभारंभ में गब्बर जादूगर ने जादू के माध्यम से गुलाब का फूल निकालकर अतिथियों का स्वागत किया।