नगराम में अज्ञात चोरों ने जनरेटर में लगा डायनेमो उड़ाया
नगराम में अज्ञात चोरों ने जनरेटर में लगा डायनेमो उड़ाया
नगराम , लखनऊ । स्थानीय कस्बे से सोमवार की रात एक टेंट कारोबारी के घर के बाहर खड़े दो जनरेटरों में लगे डायनेमो अज्ञात चोरों ने उड़ा दिया । मंगलवार की सुबह कस्बा स्थित दक्षिण टोला निवासी टेंट व्यवसाई धनंजय ने बताया कि सोमवार की रात परिवार संग खा पीकर सो गया था , जब सुबह उठा तो बाहर के दरवाजे में बाहर से बेलन लगा हुआ था , शोर मचाया । शोर-शराबा सुन पड़ोसियों ने बाहर का दरवाजा खोला , बाहर आकर देखा तो मेरे दोनों जनरेटर से डायनेमो गायब है । धनंजय के मुताबिक दो डायनेमो की कीमत लगभग 45 से 50 हजार रुपए की है । पीड़ित धनंजय ने नगराम थाने में प्रार्थना पत्र दिया है । नगराम थाना प्रभारी समीम खान ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है ।