नाली के विवाद में भतीजे ने फावड़े से चाचा को उतारा मौत के घाट,हुआ फरार।

0 518

सुल्तानपुर जनपद में आज भतीजे ने चाचा की हत्या कर दी। पीछे से फावड़े से वॉर कर आरोपी भतीजा मौके से फरार हो गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और आरोपी भतीजे की तलाश में जुट गई है।

वीओ- दरअसल ये मामला है जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के फाजिलपुर गांव का। इसी गांव के रहने वाले 55 वर्षीय लैसूराम का बीते शाम अपने भतीजे रामभवन से नाली का पानी निकालने को लेकर विवाद हो गया था। आज सुबह लैसूराम नित्यक्रिया के लिये नृवित्त होने के लिये घर से निकला हुआ था। तभी पीछे से उसके भतीजे रामभवन ने फावडे से हमला बोल दिया। जिसके चलते लैसूराम की मौके पर खेत मे मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी रामभवन मौके से फरार हो गया। वहीं इस बात की सूचना लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। आनन फानन पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और आरोपी भतीजे रामभवन की तलाश में जुट गई है।


#भतीजे ने #चाचा की कर दी #फावड़े से #हत्या,और मौके से हुआ #फरार।

बाइट- संजय-मृतक का लड़का

बाइट- डॉ० विपिन कुमार मिश्रा- एसपी सुल्तानपुर

#फार्च्यूनर और #सफारी सवार लोगों ने गाड़ी पर की #फायरिंग,#मोनूसिंह के समर्थकों पर लगा आरोप।

Leave A Reply

Your email address will not be published.