निगोहां क्षेत्र के गांव में सिलेंडर से लगी आग में महिला झुलसी
विधायक ने की मुलाकात , हर सम्भव मदद का दिया आश्वासन
सिलेंडर से लगी आग में महिला झुलसी
विधायक ने की मुलाकात , हर सम्भव मदद का दिया आश्वासन
निगोहां , लखनऊ । निगोहां इलाके के राती गांव में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। इस घटना में महिला बुरी तरह से झुलस गई , घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना की शिकार महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी पर पहुंचे विधायक अमरीश सिंह पुष्कर ने आर्थिक मदद के साथ हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया है।घटना के संबंध में बताया गया है कि वृहस्पति वार की दोपहर राती गांव में गीता खाना बनाने जा रही थी। उसी दौरान अचानक गैंस सिलिंडर में लिकेज होने से आग लग गई। जब तक महिला संभल पाती, आग ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में वह बुरी तरह से झुलस गई। बाद किसी तरह से लोगों ने उसे आग की चपेट से बाहर निकाल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। पड़ोसियों ने बताया कि आग इतनी तेजी से लगी कि जबतक लोग कुछ कर पाते तबतक आग घर में रखें छप्पर को अपनी चपेट में ले लिया। काफी मशकत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सपा विधायक अमरीश सिंह पुष्कर ने आग से झुलसी महिला सहित परिजनों से मुलाकात कर आर्थिक मदद के साथ हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है।
ब्यूरो रिपोर्ट-आशीष यादव