पर्यटक स्थल श्री भुवनेश्वर नाथ महादेव मंदिर मेले का हुआ आयोजन

0 314

पर्यटक स्थलश्री भुवनेश्वर नाथ महादेव मंदिर मेले का हुआ आयोजन
रिपोर्ट-ज्ञान तिवारी(जय ज्ञान)

जनपद सुलतानपुर के अखण्ड नगर विकास खण्ड में पर्यटक स्थल श्रीभुनेश्वरनाथ महादेव मन्दिर, बेलवाई शिवधाम अखण्डनगर सुलतानपुर में महा शिवरात्रि के पावन पर्व पर हर साल विशाल मेले का आयोजन होता है जहाँ कई जिलों के श्रद्धालु बाबा भोले नाथ को जल अर्पित कर अपने को धन्य करते हैं। मेले की व्यवस्था की जानकारी करने पहुँचें, राजेश गौतम विधायक कादीपुर ,आनन्दप्रकाश द्विवेदी भ एवं भाजपा मण्डल अध्यक्ष देवनारायण तिवारी और अन्य पदाधिकारी । मेले में लगे विद्युत ट्राँसफार्मर को तत्काल बदलने एवं अन्य असुविधाओं को तत्काल ठीक कराने का उच्च अधिकारियों को दिया निर्देश।
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें-9452550501


एक समय के टीवी व अखबारों में मशहूर #गूगलब्वाय #कौटिल्यपंडित आज है कहाँ, देखे उनका इंटरब्यू।


सोमवार को #विधानसभा के सामने आत्मदाह करने वाली महिला की सुने दास्तां,अपने ऊपर हुए जुल्म की सुनाई कहानी,स्थानीय पुलिस पर उठा सवाल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.