पुलिस डायरी से,जनपद में हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट।

0 213

पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर डॉ0 विपिन कुमार मिश्रा द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थो/ वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

थाना चांदा
थाना चांदा पुलिस द्वारा दौरान क्षेत्र भ्रमण के दौरान, रजवाडे रामपुर मे स्थित प्रा0 पाठशाला के पास से अभि0 नाम दुर्गेश शुक्ला पुत्र चन्द्रभूषण शुक्ला निवासी पूरे गनेश शुक्ला (ककवा) थाना अमेठी जिला अमेठी को मय 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 163/21 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया ।

थाना धनपतगंज
थाना धनपतगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-46/21 धारा 363/366/376 आईपीसी 3/4 पास्को एक्ट से संबंधित अभियुक्त गौतम पुत्र मातादीन उम्र 23 वर्ष निवासी गूगलवारा थाना बानपुर जनपद ललितपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया

थाना लम्भुआ
थानाध्यक् सुनील कुमार पाण्डेय के नेतृत्व मे थाना लम्भुआ पुलिस टीम द्वारा तलाश वांछित अभियुक्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर उ0नि0 श्री पवन कुमार मिश्र व का0 आमोद मिश्रा व का0 अजय कुमार सिंह द्वारा नरहरपुर क्रासिंग के पास से 650 ग्रा0 अवैध गांजे के साथ अभियुक्त मो0 सलमान पुत्र मो0 मुस्लिम नि0 अमारी थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।उक्त बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 230/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्त मो0 सलमान उपरोक्त के विरूद्ध थाना सलोन जनपद रायबरेली में मु0अ0सं0 574/2020 धारा 376/506भा0द0वि पंजीकृत है जिसमें अभियुक्त उपरोक्त वांछित है।
नाम पता अभियुक्त – मो0 सलमान पुत्र मो0 मुस्लिम नि0 अमारी थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर
बरामदगी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –

  1. उ0नि0 श्री पवन कुमार मिश्र
  2. का0 आमोद मिश्रा
  3. का0 अजय कुमार सिंह

थाना धम्मौर
थानाध्यक्ष धम्मौर के नेतृत्व मे अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी की परिपेक्ष्य में थाना धम्मौर की पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 145/2021 धारा 147/307/353/332/188/269/504/506 भादवि व 3 महामारी अधि0 व 56 आपदा प्रबंधन अधि0 व 7 CLA ACT से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त रा अभियुक्त सलीम खान पुत्र शमीम खान निवासी रसूलपुर लौहर दक्षिण थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय सुलतानपुर रवाना किया गया ।

नाम पता अभियुक्त – अभियुक्त सलीम खान पुत्र शमीम खान निवासी रसूलपुर लौहर दक्षिण थाना धम्मौर जनपद सुलतानपुर
गिरफ्तारी का स्थान – बहादुरपुर पुल ।

  *गिरफ्तारी करने वाली टीम* :- 
  1. उ0नि0 सर्वेश कुमार विमल
  2. हे0का0 कैसर अब्बास रिज्जवी
  3. रि0का0 अंकेश सिंह

थाना कुडवार
थानाध्यक्ष कुडवार के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कुडवार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-181/21 धारा 376/364/323/504/506 भा0द0वि0 से सम्बंधित अभियुक्त रिजवान पुत्र इमामुद्दीन उर्फ ननकऊ निवासी चका बभनगवां थाना कुडवार जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना- कूरेभार से 02, थाना कूरेभार से 02, थाना जयसिंहपुरसे 03, थाना कोतवाली देहात से 10 कुल 17 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.