पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सपा विधायक ने की पुष्प वर्षा
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सपा विधायक ने की पुष्प वर्षा
मोहनलालगंज, लखनऊ । सपा मुखिया के निर्देश पर समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लखनऊ से गाजीपुर तक तैयार होने पर क्षेत्रीय विधायक ने पुष्प वर्षा कर जनमानस को समर्पित किया।मोहनलालगंज विधान सभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक अंब्रीश सिंह पुष्कर ने जन नायक पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार मंगलवार को एक्सप्रेस-वे के पूर्ण होने पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प वर्षा कर संकेतिक उदघाटन कर आम जनमानस को समर्पित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस बनाने की आधार शिला रखी थी जो अब बनकर तैयार हो गया जिसपर पुष्प वर्षा की । इस मौके पर जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत व जिला महासचिव शब्बीर खान , पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव ,आशिक अली, विधानसभा अध्यक्ष उमेश वर्मा, जिलाउपाध्यक्ष अनिल पासी, मानसिंह वर्मा, भरत यादव, बृजेश यादव, पूर्व विधायक गोमती यादव, इंदल रावत ,जिला पंचायत सदस्य पन्नालाल रावत, अनुज यादव, शैलेंद्र सिंह दीपू, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राम किशोर रावत, बृजभान यादव, अंकित मिश्रा, जाकिर अली, रामसमुझ रावत, अखिलेश सक्सेना, शंकर दीन रावत, तुफैल अहमद, गुलशन रावत, महेंद्र यादव, अजय वर्मा,अरविंद यादव,अर्चना रावत,वीरेंद्र यादव सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद थे ।