प्रतापगढ़ – पास न मिलने पर खुन्नस खाए बाइक सवार युवकों ने ट्रक चालक को लाठी डंडे से पीटकर किया घायल

0 295

पास न मिलने पर खुन्नस खाए बाइक सवार युवकों ने ट्रक चालक को लाठी डंडे से पीटकर किया घायल

रिपोर्ट अद्वैत दशरथ तिवारी

प्रतापगढ़ । कंधई थाना क्षेत्र के चलाकपुर गांव के पास साइड न मिलने से खुन्नस खाए बाइक सवार युवकों ने रास्ते में रोककर ट्रक चालक को लाठी डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची कंधई पुलिस ने ट्रक चालक के उपचार और मेडिकल के लिए सीएचसी बाबाबेलखर नाथ धाम भेजा।गांव निवासी मो कलीम (32) पुत्र मो इलियास ट्रक चालक है वह गुरुवार को प्रतापगढ़ शहर से ट्रक लेकर घर आ रहा था।रास्ते में गांव के पास स्थित मिया की बाग के पास साइड न मिलने से खुन्नस खाए शिवसत गांव निवासी दो बाइक पर सवार चार युवकों ने ट्रक के आगे बाइक खड़ी कर उसे रोक लिया और ट्रक से जबरन नीचे उतार कर लाठी डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।इस दौरान आरोप है कि आरोपितों ने कलीम का मोबाइल और जेब में रखा 35,000 रूपये भी लूट कर फरार हो गए।पीड़ित ने दो नामजद और दो अज्ञात युवकों के खिलाफ कंधई थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।एसओ कंधई तुषार त्यागी ने बताया कि सूचना मिली है जांच पड़ताल की जा रही है कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.