प्रतिष्ठानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, 60 नमूने भेजे गए विधि विज्ञान प्रयोगशाला

0 126

खाद्य अफसरों ने मोबाइल लैबोरेट्री के साथ चलाया जागरूकता अभियान

प्रतिष्ठानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, 60 नमूने भेजे गए विधि विज्ञान प्रयोगशाला

सुल्तानपुर : खाद्य विभाग की तरफ से बस स्टेशन पर व्यापारी और नागरिकों को एकत्र कर जागरूकता अभियान चलाया गया । नगर पालिका क्षेत्र के खाद्य अधिकारी दिनेश शुक्ला की मौजूदगी में लखनऊ से आई मोबाइल लैबोरेट्री से लोगों को परिचित कराया गया। खासकर व्यापारियों को लेबोरेटरी में परीक्षण विधि और नमूने की जांच करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया । इस दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता और स्वास्थ्य विषय पर जागरूकता गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। बस स्टेशन पर आयोजित इस गोष्ठी में रोडवेज के मुसाफिर, व्यापारी और राहगीर शामिल हुए। इस दौरान ताबड़तोड़ छापेमारी के दौरान 60 नमूने भरकर विधि विज्ञान प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गए। शहर के लक्ष्मणपुर, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन समेत अन्य स्थानों पर जांच पड़ताल के दौरान अफरा-तफरी का माहौल देखा गया।

सुल्तानपुर-जनपद में सभी आशा कार्यकत्रियों को नही मिला स्मार्टफोन,घर के स्मार्टफोन पर सर्वे कराने का बनाया जा रहा है दबाब?

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


सभी आशा कार्यकत्रियों को नहीमिला हैं स्मार्टफोन लेकिन मोबाइल पर सर्वे कराने का बनाया जा रहा है दबाब?

Leave A Reply

Your email address will not be published.