बकरियों के झुंड से टकराकर पलटी कार,तीन घायल।

0 317

कूरेभार सुल्तानपुर

बकरियों के झुंड से टकराकर पलटी कार,तीन घायल।

अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला।तेज रफ़्तार कार बकरियों के झुंडटकरा गई। जिससे कार बगल खाई में पलट गई। कार सवार दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल,हुए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया। घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र के द्वारिकागंज चौकी अंतर्गत बाबूगंज बाजार की है। घटनाक्रम के मुताबिक शनिवार सुबह लगभग 10:30 बजे अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर बाबूगंज बाजार के समीप तेज रफ्तार कार सड़क पार कर रही बकरियों के झुंड को बचाने के प्रयास में पलट गई।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार दो तीन बार पलटते हुए लगभग पचास मीटर दूर खड्ड में गिर गई। जिसमे दो महिला समेत तीन लोग सवार थे। जिनकी पहचान जिले के पंच रास्ता निवासी कन्हैया सोनी के रूप में हुई। इसे महज संयोग ही कहे कि कार चालक की पत्नी गाड़ी के टूटे शीशे से उछलकर बाहर निकल गई।घायल महिला समेत पिता और पुत्री को भी चोटे आयीं हैं। कन्हैया सोनी अपने परिवार समेत किसी शादी समारोह से वापस आ रहे थे।कि हादसे का शिकार हो गए।जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया और इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया।

सुल्तानपुर की शान बना 100 फिट का ऊंचा तिरंगा

जिम्मेदार कौन?,तुलसी सत्संग भवन पर स्टे के बाबजूद बन रहा है भवन।

सांसद मेनका गांधी ने किसानों की शिकायत पर की वार्ता,अब गेहूं क्रय केन्द्र 19 जून से 22 जून तक होंगे संचालित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.