#बल्दीराय/सुलतानपुर-उपजिलाधिकारी बल्दीराय का आदेश हुआ बेअसर , दिन दिहाड़े अवैध तरीके बिधवा महिला के खेत पर हुआ कब्जा

0 478

सुलतानपुर / बल्दीराय

K D News बल्दीराय

रिपोर्ट-रामभुवन प्रजापति

उपजिलाधिकारी बल्दीराय का आदेश हुआ बेअसर , दिन दिहाड़े अवैध तरीके बिधवा महिला के खेत पर हुआ कब्जा

उपजिलाधिकारी राजेश सिंह के आदेशों को पालन कराने में सक्षम साबित नही हो पाए थानाध्यक्ष बल्दीराय अमरेन्द्र सिंह व राजस्व निरीक्षक की टीम

पूरा मामला तहसील बल्दीराय के गाँव सभा केवटली के डड़वा का है जंहा कि बिधवा प्रेमा देबी ने तारीख 10 11 2020 को उपजिलाधिकारी बल्दीराय को अपना प्रर्थना पत्र देकर यह मांग किया था कि उसके हिस्से की जमीन उसको दिलाया जाय जो कि उसके पति के मर जाने के बाद उसके नाम आई है ।उपजिलाधिकारी ने तुरंत राजस्व निरीक्षक व थानाध्यक्ष बल्दीराय को इस मामले की कमान सौंपी और B H आदेश की प्रति दोनो बिभाग को सौपी गई 10 11 2020 को लेकिन दस दिन बाद भी बिधवा को न ही कब्जा मिला न ही उसके द्वार पर कोई विभाग के अधिकारी गए ।बिधवा का यह कहना है कि अब वह न्याय के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करेंगी । देखना यह है कि कब इस बिधवा महिला को न्याय मिलता है।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.