लखनऊ प्रमुख संवाददातासार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल के नेटवर्क में कई स्थानों पर दिक्कत आ रही है। बालागंज में कई हिस्सों में बार बार नेटवर्क गायब हो रहा है। दूसरी तरफ निगोहां में एक हफ्ते से उपभोक्ताओं के मोबाइल से बीएसएनएल नेटवर्क गायब हो जा रहे हैं। हालत यह है कि लोग अब निजी कंपनी में नम्बर पोर्ट करा रहे हैं। राजधानी के बालागंज चौराहे के पास बड़े क्षेत्र से बीएसएनएल से कॉल नहीं मिलती। इसकी स्थानीय स्तर पर उपभोक्ताओं ने शिकायत भी की है लेकिन अब तक समाधान नहीं हुआ। इसके अलावा बीकेटी के कई इलाकों में बीएसएनएल नेटवर्क में दिक्कत आने से कॉल नहीं लग रही। निगोहां में एक सप्ताह से मोबाइल में नेटवर्क न होने से उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। निगोहां कस्बे से लगभग पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित भावाखेड़ा व लालपुर बीटीएस से सिग्नल नहीं आ रहे हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि सबसे अधिक दिक्कत बीएसएनएल के नेटवर्क में ही आ रही है। आए दिन मोबाइल से सिग्नल गायब हो जाते हैं इसलिए काफी संख्या में लोगों ने अपने मोबाइल नंबर को अन्य मोबाइल नेटवर्क में पोर्ट करवा लिया है। बिजली कटने से ठप हो चुके हैं 130 टॉवरराजधानी में इस साल बीएसएनएल नेटवर्क की शिकायत बार बार आ रही है। साल के शुरुआत में 80 से लेकर 130 बीटीएस तक बिजली का बिल जमा न होने के कारण बंद रहे। कुछ टॉवर का भुगतान हो जाता तब तक अन्य का कनेक्शन बिना भुगतान के कट जाता। बीएसएनएल के जीएम मोबाइल एके गर्ग के अनुसार अब भुगतान संबंधित कोई समस्या नहीं है। सभी टॉवर काम कर रहे हैं। निगोहां में 3जी टॉवर तो सही हैं लेकिन 2जी टॉवर के कुछ उपकरण बदलने का कार्य हो रहा है। शनिवार तक नेटवर्क में सुधार हो जाएगा।
Trending
- Os segredos do póquer e como ganhar em PinUp
- Features of Building Android os Apps
- Aboard Portal Suppliers
- Methods to Have a Great Board Get together
- Table Portal Program
- Top Paying On-line Casino Nz 2023
- Purchasing the best Virtual Data Room
- Precisely what is Windows System Protect?
- Useful Board Get togethers
- Logowanie do Slottica Online Kasyno – Nowy adres, telefon komórkowy, bonusy
Comments