ब्लॉक परिसर में बैडमिंटन प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित
ब्लॉक परिसर में बैडमिंटन प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित
लखनऊ । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं मिशन शक्ति के तहत ब्लॉक में महिला एवं पुरुष जिसमें डबल एवं सिंगल बैडमिंटन चैंपियनशिप खेल का आयोजन किया गया । सभी विजेता एवं उपविजेता हुए लोगों को सम्मानित किया गया।ब्लाक मोहनलालगंज परिसर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बैडमिंटन का आयोजन किया गया , सिंगल महिला में विजेता रही रेनू यादव सचिव गोसाईगंज व उपविजेता रही रजनी यादव गोसाईगंज और महिला डबल्स में विजेता रही रेनू यादव व रजनी यादव वही उप विजेता में स्तुति सिंह सचिव गोसाईगंज एवं बंदना शर्मा सचिव मोहनलालगंज ने बाजी मारी ।
पुरूष सिंगल में अभय उपाध्याय बख्शी तालाब से विजेता रहे और उपविजेता में स्याम कुमार गोसाईगंज ने बाजी मारी। वहीं पुरुष की डबल टीम में विजेता रहे अभय उपाध्याय एवं अंकित बख्शी तालाब ने परचम लहराया वही उपविजेता में विनोद गौड़ एवं आलोक वर्मा मोहनलालगंज से बाजी मारी मोहनलालगंज के खंड विकास अधिकारी अजीत सिंह ने सभी को शील्ड देकर सम्मानित किया।