भाजपा नेता हंसराज रावत ने बूथ अध्यक्षों को बताया पार्टी की रीढ़ , किया सम्मान
भाजपा एससी मोर्चा के जिला मंत्री ने आगामी चुनाव को लेकर बैठक कर मंडलों सहित बूथ पदाधिकारियों को किया सम्मानित
भाजपा नेता हंसराज रावत ने बूथ अध्यक्षों को बताया पार्टी की रीढ़ , किया सम्मान
भाजपा एससी मोर्चा के जिला मंत्री ने आगामी चुनाव को लेकर बैठक कर मंडलों सहित बूथ पदाधिकारियों को किया सम्मानित
नगराम , लखनऊ । भाजपा के वरिष्ठ नेता एससी मोर्चा के जिला मंत्री हंसराज रावत ने रविवार को मंडल के पदाधिकारियों सहित बूथ अध्यक्षों एवं संयोजकों व कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया और उन्हें मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र में कमल खिलाने के लिए संघर्ष करने की बात कही , कहा कि आप लोग ही पार्टी की रीढ़ हैं । इस दौरान जिला मंत्री ने प्रदेश सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को गिनाया । जिला मंत्री हंसराज रावत ने मोहनलालगंज , निगोहा एवं नगराम मंडल अध्यक्षों की मौजूदगी में नगराम में यह सम्मान समारोह किया । उपस्थित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र , डायरी , कलम और मिठाई भेंट कर सम्मानित किया । हंसराज ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मोहनलालगंज क्षेत्र में कमल खिलाना है और इसके लिए अभी से मेहनत शुरू कर दें । साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा ही किसान मजदूरों की सच्ची हितैषी है , इसका ताजा उदाहरण प्रधानमंत्री द्वारा कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा है । उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी सभी वर्गों का सम्मान करती है इसलिए आप सभी घर घर जाकर दोबारा फिर से प्रदेश के विकास के लिए योगी आदित्यनाथ को ही मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करें । कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष मोहनलालगंज सुधांशु सिंह , निगोहा मंडल अध्यक्ष दीपू बाजपेई नगराम , मंडल अध्यक्ष श्याम प्यारी , अंजनी शुक्ला , महेश शुक्ला , किसान मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष दीपक तिवारी , नगराम मंडल उपाध्यक्ष केपी सिंह , उपाध्यक्ष राजेश कुमार , बूथ अध्यक्ष आशीष कुमार सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
रिपोर्ट – मुकेश कुमार