मोहनलालगंज के धनुवासांड में जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
धनुवासांड जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
मोहनलालगंज , लखनऊ । रविवार को जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया , मरूई एवं चुन्नू खेड़ा के बीच हुए मुकाबले में मरूई की टीम ने पहले बल्लेबाजी की , जिसमें कुल 61 रन का लक्ष्य रखा तथा दूसरी पारी में चुन्नू खेड़ा टीम को 48 रनों मे ही समेट दिया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मोहनलालगंज के विधायक अमरीश सिंह पुष्कर साथ में ग्राम प्रधान राम हौसला , दिलीप यादव सहित अमरेंद्र यादव उपस्थित रहे । विधायक ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका हौसला बढ़ाया कहा कि मैच खेलने से न ही सिर्फ शारीरिक एवं मानसिक वृद्धि होती है , बल्कि एक टीम भावना भी विकसित होती है इस तरह के मैच का आयोजन होते रहना चाहिए। क्रिकेट के आयोजन अंकित यादव , गंगाचरण , महेंद्र मुलायम सिंह , सौरभ , अमन, मंगल , रमन , अंकुर कुमार , रोहित, विशाल , सत्येंद्र , अजय , विकास,अमित मानसिंह, दीपांशु, शिवम, अंकित यादव , जीतू यादव , सचिन यादव , रजनीश यादव व ग्रामवासी आदि के साथ ही सैकड़ों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहें।
ब्यूरो रिपोर्ट-आशीष