यूपी/अमेठी-फिल्म समर्थन के हीरो होंगे अमेठी के त्रिपुरारी पाण्डेय

0 584

यूपी/अमेठी-फिल्म समर्थन के हीरो होंगे अमेठी के त्रिपुरारी पाण्डेय

चंदन दुबे की रिपोर्ट

प्रोड्यूसर जवाहरलाल वर्मा ने बताया कि फिल्म “समर्थन” में मेन किरदार के लिये स्मिता गोंदकर,इनकी माँ की भूमिका में सुधा चन्द्रन,आइटम सांग के लिए सोना बत्रा, हीरो के लिए त्रिपुरारी पाण्डेय,जिनके पिता की भूमिका में रमेश गोयल,इंस्पेक्टर की भूमिका में श्रीनाथ शुक्ल,बैद्य के किरदार में कमलकान्त मिश्र इनकी वीवी की भूमिका में मीना सिंह सेकेण्ड इंस्पेक्टर का रोल संजय मिश्र,व्यस्थापक राम सिंह एवं सुरेश शुक्ल, शिवम शुक्ल रामकृण्ण पाठक राजेन्द्र (सरगम) डा. वेणुकर आदि कलाकारो का एग्रीमेन्ट किया गया।

इससे पहले प्रमोद मण्लोई ने हिन्दी मूवी जय शालाशर हनुमान, बालमथारी चूनरी(राजस्थानी मूवी)नाग चम्पा,जमाना क्या करेगा,वंश धन,सम्पूर्ण सन्त दर्शनम,घर आखिर घर है,जान हाजिर है,जय गौरी माँ, चश्का(पंजाबी मूवी),जय गणेश, हमें तुमसे प्यार हो गया चुपके चुपके,सीरियल भगवान महावीर,गुनहगार कौन,इंस्पेक्टर किरण,तिकड़म बाज अन्य पचासों फिल्मो मे अपने डारेक्शन की सफलता के शिखर पर कामयाबी का झंडा लहराया।

अमेठी के युवक युवतियो को मुम्बई से आये कलाकार के साथ नये मंच पर कार्य करने का मौका देकर,पूरी फिल्म अमेठी मे ही शूट किये जाने का निर्णय लेते हुये प्रोडक्शन कंट्रोलर यमुना प्रसाद , आर्ट डारेक्टर संतोष सिंह कैमरामैन अजय आर्या ड्रेश सज्जा मोनू वर्मा सहयोगियो द्वारा नयी उमंग के साथ समर्थन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.