- Advertisement -

यूपी/सुलतानपुर-गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर लम्भुआ में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले टॉप 10 बच्चों को भाजपा नेत्री ने किया सम्मानित

3 358

सुल्तानपुर– लंभुआ :

- Advertisement -

भाजपा नेत्री व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जिला सहसंयोजक एवं मशहूर समाजसेविका रेखा बरनवाल के नेतृत्व में पंडित बद्री प्रसाद शिक्षण संस्थान बेदू पारा में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले टॉप 10 बच्चों को सम्मानित किया गया ।
मुख्य अतिथि रामनारायण उपाध्याय एवं विशिष्ट अतिथि रेखा बरनवाल ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झंडारोहण तथा भारत माता की प्रतिमा एवं महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

- Advertisement -


शिक्षण संस्थान के प्रबंधक संतोष उपाध्याय, मनोज उपाध्याय द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया ।स्कूल के बच्चों द्वारा मनमोहक झांकियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए जिससे अतिथियों का मन मोह लिया ।बजरंग दल के सुरक्षा प्रमुख सतीश बरनवाल ने बच्चों को कॉपी और पेन उपहार स्वरूप भेंट किया ।
पंडित बद्री प्रसाद शिक्षण संस्थान मे 71 वे गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।कार्यक्रम में अमर बहादुर सिंह ,देवशरण यादव ,अशोक तिवारी, मनीष उपाध्याय ,विनोद पांडे ,रमाशंकर उपाध्याय, जगदीश उपाध्याय ,शारदा उपाध्याय ,जयशंकर त्रिपाठी आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

3 Comments
  1. combamoxi.com says

    Thanks towards putting this up. It’s evidently done.

  2. ConnieNeupt says

    The depth in this piece is exceptional.

  3. ConnieNeupt says

    The sagacity in this tune is exceptional.

Leave A Reply

Your email address will not be published.