#राज्यमहिलाआयोग की सदस्य द्वारा बालिका इण्टर कालेज में हुआ जागरूकता चौपाल का आयोजन।

0 240

सदस्य राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में पं0 प्रताप नरायन बालिका इण्टर कालेज काटका खानपुर में जागरूकता चौपाल का हुआ आयोजन।

      सुलतानपुर 18 मार्च/‘‘मिशन शक्ति‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के द्वितीय दिवस महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चौपाल  सदस्य उ0प्र0 राज्य महिला आयोग सुमन सिंह की अध्यक्षता में पं0 प्रताप नरायन बालिका इण्टर कालेज कटका खानपुर, सुलतानपुर में किया गया।

उक्त कार्यक्रम में सदस्य द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या भू्रण हत्या, एवं बाल विवाह जैसी कुप्रथा पर रोकथाम हेतु चर्चा की गयी।
उन्होंने विद्यालय की बालिकाओं को उनके सुरक्षा, शिक्षा एवं स्वावलंबन हेतु जागरूक किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार, द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत नायिका मेगा इवेन्ट के तहत कक्षा 12 की बालिका को एक दिन की सांकेतिक जिलाधिकारी बनाया गया था, उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में सभी बालिकाओ को प्रेरणा देने हेतु आयोजित किया गया, जिससे बालिकाएं शिक्षा ग्रहण कर उच्च स्थानों पर पहुच सकें। जनपद में जेन्डर चैम्पियन्स मेधावी छात्राओं का सम्मान जनप्रतिनिधयों एवं जिलाधिकारी के द्वारा किया गया। शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए विभिन्न प्रकार की योजानाएं संचालित की जा रही है। महिला थानाध्यक्ष मीरा कुशवाहा द्वारा महिलाओं/बालिकाओं से सम्बन्धित हेल्पलाइन के बारे में विस्तार से बताया गया। खण्ड विकास अधिकारी संदीप सिंह द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत कैसे बालिकाओं/महिलाओं को जागरूक करें इस पर चर्चा की गयी। विद्यालय की चार बालिकाओं को मा0 सदस्य, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में 270 बालिकायें एवं 125 महिलाएं उपस्थित रहीं।

इस अवसर पर ए0डी0ओ0 समाज कल्याण हरिवंश सिंह, ए0डी0ओ0 पंचायत चन्द्रभूषण दूबे, ग्राम पंचायत अधिकारी अंकिता यादव, बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, एवं महिला शक्ति केन्द्र, जिला बाल संरक्षण इकाई, वन स्टाप सेंटर सहित सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।


कक्षा आठ पास सर्जन ने कराई डिलेवरी,लखनऊ जाते जाते महिला की हुई मौत।

Leave A Reply

Your email address will not be published.