सुलतानपुर/अमेठी-होली पर्व पर सरकारी कार्यालयों में सीडीओ सान्या छाबड़ा ने लगाए समूह की महिलाओं के लिए स्टॉल।

0 133

होली पर्व के दृष्टिगत शासकीय कार्यालयों में सीडीओ ने लगाए समूह की महिलाओं की आजीविका में वृद्धि करने हेतु स्टॉल

मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास सान्या छाबड़ा मुख्य विकास अधिकारी अमेठी का सदैव रहा है इसी कड़ी में आगामी होली पर्व के दृष्टिगत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के आजीविका में वृद्धि करने हेतु अथवा आय स्रोत की वृद्धि के दृष्टिगत उपायुक्त स्वता रोजगार को मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा निर्देशित किया गया है कि समस्त शासकीय कार्यालयों में समूह की महिलाओं का गुलाल इत्यादि बिक्री हेतु एक स्टाल लगाया जाए एवं समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टाल अथवा उत्पादों का विक्रय हो इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए। इसके अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी अमेठी द्वारा उपायुक्त स्वता रोजगार को यह भी निर्देशित किया गया है कि समय-समय पर समूह की महिलाओं को उनके कौशल के अनुसार प्रशिक्षण भी प्रदान कराएं तथा नवगठित समूहों को नियमानुसार समय अवधि में R.F. तथा c.i.f. इत्यादि भी प्राप्त होता रहे इसका भी विशेष ध्यान दिया जाए।

समूह की महिलाओं का उत्पाद उच्च स्तर तक प्रकाश में लाए जाने हेतु उपायुक्त उद्योग से भी समन्वय स्थापित कर उन्हें इंडस्ट्रियल क्षेत्र की ट्रेनिंग भी दिलाएं तथा समय-समय पर समूह द्वारा की जा रही गतिविधियों का सत्यापन अथवा निरीक्षण भी करें एवं यदि उसमें किसी भी संशोधन इत्यादि की आवश्यकता हो तो उसे भी सुनिश्चित कराएं।

स्पेक्ट्रम ग्रुप इंस्टिट्यूट के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम पर बच्चों का रहा जलवा,आये हुए अभिभावक भी हो उठे उत्साहित।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


स्पेक्ट्रम ग्रुप इंस्टिट्यूट में मनाया गया बड़े धूमधाम से ऐनुवल फंशन, बच्चों के कार्यक्रम ने सबका मनमोहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.