सुलतानपुर-आतंकवादियों की नाक में नकेल डालने के साथ 70 सालों में नहीं हुए कामों को पीएम मोदी न एक साल में करके दिखाया

0 243

भाजपा की जनसंवाद वर्चुअल रैली में गरजे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर , बोले- आतंकवादियों की नाक में नकेल डालने के साथ 70 सालों में नहीं हुए कामों को पीएम मोदी न एक साल में करके दिखाया

सुलतानपुर। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के पहले एक वर्ष में जो ऐतिहासिक फैसले किए वो 70 वर्षो में नहीं हुए जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 व 35 ए की समाप्ति, नागरिकता संशोधन कानून को लागू करना, तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओं को आजादी एवं करोड़ों हिंदुओं की आस्था का स्थान अयोध्या में भगवान श्रीरामचंद्र के जन्म स्थान पर भव्य राम मंदिर बनाने का मार्ग प्रशस्त करना बड़ी उपलब्धि है यह उद्गार बुद्धवार देर शाम केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा पूर्वी उत्तर प्रदेश (काशी और गोरखपुर क्षेत्र) की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कहा।

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि डेढ़ घंटे चली वर्चुअल जनसंवाद रैली में श्री तोमर ने मोदी सरकार 2.0 द्वारा किसानों के लिए शुरू की गई हितकारी योजनाओं और एक वर्ष में किए गए ऐतिहासिक कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि देश तो 1947 में आजाद हुआ लेकिन किसान जो हमारे देश का सबसे बड़ा उत्पादनकर्त्ता है उसको उत्पाद का दाम तय करने की आजादी का अधिकार मोदी सरकार बनने के बाद मिला। आज किसान अपनी उपज को देश भर में कहीं भी बेच सकता है। उन्होंने बताया कि सरकार पीएम किसान सम्मान निधि के तहत प्रतिवर्ष 75000 करोड़ रूपये किसानों को सीधे दे रही है।उन्होंने किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड देने की चर्चा करते हुए कार्यकर्त्ताओं का आह्वान किया कि कार्यकर्त्ता छूटे हुए किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने में सहयोग करे। उन्होंने बताया कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए आने वाले कल में प्रत्येक विकास खण्ड में कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) बनेंगे ।जिसमें 300 या उससे अधिक किसान सदस्य होंगे। इन एफपीओ में सरकार बौद्धिक, तकनीकी व आर्थिक सुविधाएं मुहैया करायेगी।इन केन्द्रों के जरिए उपज की ब्रांडिंग व पैकेजिंग होगी। कार्यकर्त्ता इन एफपीओ गठन कराने में अपना योगदान दे। उन्होंने बताया कि सरकार ने किसानों के हित में दो आर्डिनेंस जारी किए है. पहला फार्म ट्रेड एंड कॉमर्स एक्ट जिसके तहत सरकार ने किसानों के लिए पूरी दुनिया खोल दी तथा दूसरा कांट्रेक्ट फारमिंग एग्रीमेंट के तहत कोई कंपनी किसानों द्वारा उगाई गई फसल को एक निश्चित समय पर तय दाम पर खरीदेगी। यह फैसले आने वाले समय में किसानों की तकदीर व तस्वीर बदलने का काम करेंगे।

उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अपने किये गये वायदों को निभाने का काम किया है। जहां सेना को वन रैंक वन पेंशन देने का काम किया वही दूसरी तरफ समान्य वर्ग के गरीब लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण भी दिया। सरकार ने ग्रामीण भारत के लोगों की आधारभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए *हर घर में शौचालय, बेघरों को पीएम आवास, बिजली, रसोई गैस सिलेंडर , पीएम किसान सम्मान निधि एवं 5 लाख रूपये तक मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड दिया है। *अब मोदी सरकार जल शक्ति योजना के तहत हर घर तक नल से स्वच्छ पानी पहुँचाने के लिए तेजी से काम कर रही है।* श्री तोमर ने आगे कहा कि पीएम मोदी की रणनीति व कठोर निर्णयों के कारण देश ने कोरोना वायरस के सामुदायिक विस्तार को रोकने में सफलता प्राप्त की। वहीं दूसरी ओर हेल्थ सुविधाओं को बढ़ाने का काम किया। इस संकट की प्रतिकूल परिस्थितियों में हिन्दुस्तान ने अपने मानवीय दायित्व को निभाया और दूसरे देशों को सहयोग भी किया।जनसंघ के संस्‍थापक डा.श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी को याद करते हुए उन्‍होंने कहा कि मोदी सरकार ने उनके सपनों को साकार करने का काम किया है।

केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए तारीफ की। उन्होंने कहा कि योगी सरकार बनने से पूर्व प्रदेश में कई दलों की सरकारें रहीं जिन्होंने प्रदेश को इतने बड़े-बड़े जख्म दिए लेकिन मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार ने न सिर्फ जख्मों को भरने का काम किया बल्कि प्रदेश को फिर से पुराना वैभव दिलाया। योगी सरकार के नेतृत्व में कोरोना रोकथाम में भी जो काम यूपी में हुआ देश के किसी अन्य राज्यों में नही हुआ।* श्री तोमर ने आगे कहा कि लोग बोलते थे बुंदेलखंड में तो कुछ नहीं हो सकता, गरीबी है, पलायन है, लेकिन आज योगी सरकार के नेतृत्व में हमारा बुंदेलखंड का जो हिस्सा यूपी में है वो जैविक खेती के केंद्र के रूप में तब्दील हो रहा है।गंगा की शुद्धिकरण एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए कानपुर के सीसा मऊ नाले को बंद किया गया। खेती के हर जींस के उत्पादन में लगातार उत्तर प्रदेश बढ़ोतरी कर रहा है। उत्तर प्रदेश को कृषि के क्षेत्र में पुरस्कार मिलने भी प्रारंभ हो गए हैं। प्रदेश में केन्द्र सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से किया जा रहा है।पीएम आवास में यूपी नम्बर एक पर है।शौचालय, सौभाग्य, उज्जवला, पीएम सड़क, बागवानी, गरीब उन्मूलन , किसान सम्मान निधि एवं मनरेगा क्रियान्वयन में भी यूपी अव्वल है।

श्री तोमर ने आगे कहा कि आज कश्मीर भारत के साथ एकाकार हो गया है।कश्मीर में गरीबों को न्याय मिलना प्रारंभ हो गया है। *आतंकवादियों की नाक में नकेल डालने का काम *भारत सरकार की ओर से किया गया है। *उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी मौलिक *आवश्यकताओं को समेटने का काम किया है।आज दिल्ली से पैसा चलकर 100 प्रतिशत सीधे किसानों के खाते में जा रहा है।* उन्होने कहा महामारी के बीच मोदी सरकार द्वारा घोषित आत्मनिर्भर भारत पैकेज एक समृद्ध भारत के निर्माण में बड़ा योगदान देने का काम करेगा। आने वाला कल भारत का हो इसके लिए सभी को आत्मनिर्भर भारत अभियान में अपना योगदान देना होगा। जब गांव, तहसील, जिला व प्रदेश आत्मनिर्भर बनेंगे तभी भारत दुनिया का सिरमौर व विश्वगुरू बनेगा। वर्चुअल रैली के अंत में डिजिटल माध्यम से रैली में शामिल लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर आत्मनिर्भर भारत बनाने में योगदान देने का संकल्प लिया। रैली को प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्या ने भी संबोधित किया। इस दौरान प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। वर्चुअल रैली को केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से संबोधित किया।संचालन लखनऊ से प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई व धन्यवाद ज्ञापन व आभार प्रदेश महामंत्री पंकज सिंह ने प्रकट किया।

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि काशी और गोरखपुर क्षेत्र के तहत आमजनों व पार्टी कार्यकर्त्ताओं की जनसंवाद वर्चुअल रैली में जिले के लाखों लोग डिजिटल माध्यम से शामिल हुए।भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर. ए. वर्मा अपने कैंप कार्यालय गोमती अस्पताल परिसर में डिजिटल माध्यम से रैली में शामिल हुए। सांसद मेनका संजय गांधी ,राष्ट्रीय परिषद सदस्य डॉ एमपी सिंह ,काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष राम चन्द्र मिश्र , विधायक सूर्यभान सिंह, देवमणि द्विवेदी, सीताराम वर्मा व राजेश गौतम , पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पांडे, पूर्व मंत्री विनोद सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी , गिरीश नारायण सिंह, ॠषिकेष ओझा,अर्जुन सिंह,डॉ सीताशरण त्रिपाठी , सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार , महामंत्री विजय त्रिपाठी, सुशील त्रिपाठी, घनश्याम चौहान एवं धर्मेन्द्र कुमार , पूर्व जिला महामंत्री कृपा शंकर मिश्रा , आईटी संयोजक मनोज मौर्या, कृष्ण कुमार सिंह एवं भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी सहित सभी जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्षगण एवं जिले से लेकर बूथ स्तर तक के लाखों कार्यकर्त्ता ,पार्टी समर्थक व नागरिकों ने अपने घरों पर मोबाइल, लैपटॉप एवं स्मार्ट टीवी के जरिये यूट्यूब ,फेसबुक एवं ट्विटर पर रैली को देखा और सुना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.