सुलतानपुर-कोविड-19 में रोकथाम में आम जनता को आवश्यक वस्तुओं को डोर-टू-डोर पहुंचाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें अधिकारी-डीएम।*

0 156

*कोरोना वायरस(कोविड-19) संक्रमण के रोकथाम/बचाव हेतु 21 दिन लाॅक डाउन अनुपालन सुनिश्चित कराने एवं आम जनता को आवश्यक वस्तुओं को डोर-टू-डोर पहुंचाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें अधिकारी-डीएम।*

सुलतानपुर 28 मार्च/जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती की अध्यक्षता में कोरोना वायरस(कोविड-19) संक्रमण के रोकथाम/बचाव हेतु 21 दिन(14 अप्रैल तक) जनपद सहित सम्पूर्ण भारत में लाॅक डाउन का अनुपालन कराये जाने तथा जनपद के सभी जन मानस के लिये सब्जी, दूध व दैनिक उपयोग की वस्तुओं को डोर-टू-डोर पहंुचाने आदि की व्यवस्था के सम्बन्ध में आज सांयकाल कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त उप जिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी/जिला पंचायतराज अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि लाॅक डाउन के समय में सभी उप जिलाधिकारी अपने-अपने तहसील में अपने खण्ड विकास अधिकारियों के सहयोग से सभी ग्रामों में ठेलों आदि से गाॅव-गाॅव में आवश्यक खाद्य सामग्री घर-घर पहंुचायी जाये, जिससे लाॅक डाउन के समय में ग्रामवासी अपने घर से बाहर न निकलें। उन्होंने उप जिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी विकास खण्डों में एक-एक रैन बसेरा बनवायें, ताकि क्षेत्रीय जनता को खाना-पानी की कठिनाई न हों।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि तत्काल ग्राम प्रधान के माध्यम से गाॅवों में चिन्हित करके ऐसे निर्धन एवं गरीब आदि व्यक्तियों को खाद्यान आदि की व्यवस्था करायें। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने प्रधानों को अवगत करायें कि गाॅव में यदि किसी जरूरी कार्य से किसी को बाहर निकलना भी पड़ता है, तो वह सोशल डिस्टेन्स बनायें रखें। इसी के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य कर रहे लेखपाल, सचिव, कोटेदार, सफाई कर्मी, ग्राम प्रधान आदि सब मास्क जरूर लगायें। स्वयं बचते हुए दूसरों की सहायता करें और ग्रामवासियों को भी मास्क लगाने के लिये भी प्रेरित करें। इसी के साथ-साथ साफ-सफाई व सेनेटाइजर पर विशेष ध्यान दिये जायें। उन्होंने यह भी कहा कि ग्राम पंचायतों सर्तक दृष्टि रखें तथा कोरोना वायरस(कोविड-19) के संक्रमण रोकने/बचाव हेतु पैनी नजर रखी जाये।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगर में वार्डवार ठेलों के माध्यम से सब्जी, दूध व खाद्यान/आवश्यक सामग्री पहंुचायी जाये, परन्तु यह ध्यान रखा जाये कि सोशल डिस्टेन्स जरूर बनाये रखने के लिये सबकों जानकारी दी जाये व इसका अनुपालन भी कराया जाये। उन्होंने कहा कि सावधानी ही बचाव है, हम सब को सर्तक रहने की जरूरत है, घबराने की आवश्यकता नहीं है।
जिलाधिकारी ने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश या विभिन्न जनपदों सें आज जिले में 05 बसें आयी हैं, कुल 276 लोग आयें हैं, जिसमें से 78 लोग जनपद सुलतानपुर के ही निवासी हैं, जिनका मेडिकल परीक्षण कराया गया। परीक्षण के पश्चात खाना-पानी की व्यवस्था प्रशासन एवं स्वयं सेवी संगठनों द्वारा कराया जा रहा है। तत्पश्चात बाहर से आये व्यक्तियों को उनके घर भेजा जा रहा है। जिलाधिकारी को सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह व पूर्व मंत्री विनोद सिंह के प्रतिनिधि राजेश पाण्डेय द्वारा 400 लीटर सेनेटाइजर आम जनमानस में वितरण कराये जाने हेतु भेंट किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशा0) हर्ष देव पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी शमसाद हुसैन, उप जिलाधिकारी बल्दीराय प्रिया सिंह, उप जिलाधिकारी लम्भुआ विधेश, उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर राम अवतार, डीसी मनरेगा विनय कुमार, जिला पंचायतराज अधिकारी, तहसीलदार सदर पीयूष, तहसीलदार कादीपुर हरिश्चन्द्र, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
——————————————-
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.