सुलतानपुर-गोमती मित्र मंडल परिवार द्वारा जिला चिकित्सालय के साथ साथ गोलाघाट एवं बस स्टेशन पर आने जाने वाले राहगीरों को भी कराया भोजन,
गोमती मित्र मंडल परिवार द्वारा लिए गए संकल्प की हर मंगलवार सायंकाल जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों एवम उनके तीमारदारों को भोजन वितरण किया जाएगा,,उसी संकल्प के तहत आज तीसरे मंगलवार सीता उपवन स्थित सीता रसोई में गोमती मित्र मंडल के सदस्य स्वयं अपने हाथ से भोजन तैयार करते हुए,,आज एक बात की जानकारी आपको और भी दे दें कि पूरे लॉकडाउन जरूरतमंदों को जो भोजन वितरण गोमती मित्र मंडल परिवार द्वारा किया गया था उसे स्वयं गोमती मित्रों ने ही तैयार किया था,, किसी भी पेशेवर हलवाई की सेवा परिवार द्वारा नहीं ली गई थी।।
अपडेट खबर-
गोमती मित्रों का संकल्प अटल, भोजन वितरण होगा हर मंगल
संकल्प के धनी गोमती मित्रों ने जिस प्रकार लॉकडाउन में जरूरतमंदों को लगातार भोजन वितरण किया उसी प्रकार से अपने संकल्प की हर मंगलवार सायंकाल जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों एवं तीमारदारों को भोजन वितरण किया जाएगा,उसे निभाते हुए तीसरे मंगल २३ जून को भी सायंकाल ०७:३० बजे जिला चिकित्सालय में सभी मरीजों को भोजन वितरण करने के साथ-साथ गोलाघाट एवं बस स्टेशन पर आने जाने वाले राहगीरों को भी भोजन वितरण किया,,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी ने बताया कि यह कार्यक्रम अनवरत चलता रहेगा,,उपरोक्त कार्यक्रम गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन के नेतृत्व में रतन कसौंधन,राजेश पाठक,श्रीमती सरित सेठ,रामेंद्र सिंह,प्रिंस सिंह,दाऊजी,अजय वर्मा,सोनू,राजा भैया,आदित्य,सनी,अनुज,रवि,वासु,आमोद,गोलू,आदि के सहयोग से सम्पन्न हुआ।।
