#सुलतानपुर-डीएम ने गोवंश आश्रय स्थल परसीपुर का किया आकस्मिक निरीक्षण।

0 365

जिलाधिकारी ने गोवंश आश्रय स्थल परसीपुर का किया आकस्मिक निरीक्षण।

        सुलतानपुर 01 दिसम्बर/ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल परसीपुर, विकास  खण्ड लम्भुआ का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल पर कुल 110 गोवंश संरक्षित पाये गये, जिसमें 26 नर 84 मादा हैं। 
       जिलाधिकारी ने पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि संरक्षित गोवंशों की संख्या के दृष्टिगत एक अतिरिक्त शेड बनाया जाय। उन्होंने संरक्षित गोवंश के गोबर को वर्मी कम्पोस्ट बनाकर जैविक खाद तैयार कराकर गोशाला को स्वावलम्बी बनाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि संरक्षित गोवंशों का दैनिक सत्यापन/निरीक्षण कर आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जाय। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि गोवंश को ठण्ड से बचाव एवं उनके खान-पान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। 
        जिलाधिकारीी को पशु चिकित्सा अधिकारी/संचालक सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि संरक्षित समस्त  गोवंश का टीकाकरण, टैगिंग करा दिया गया है। अस्थायी गोवंश आश्रय स्थल पर सभी गोवंश स्वस्थ्य पाये गये साफ-सफाई एवं खान-पान की व्यवस्था संतोष जनक पायी गयी। 

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी लम्भुआ रविशंकर त्रिपाठी, संचालक सचिव आदि उपस्थित रहे।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

Leave A Reply

Your email address will not be published.