सुलतानपुर-नारी सशक्तिकरण महिला पुलिस सम्मान समारोह में जिले की महिला थाने की थानाध्यक्ष चित्रा सिंह व चार महिला सिपाही हुई चयनित।

0 554

सुल्तानपुर। ब्रेकिंग

अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ ने नारी सशक्तिकरण महिला पुलिस सम्मान समारोह में जिले की महिला थाने की थानाध्यक्ष चित्रा सिंह व महिला सहायता प्रकोष्ठ में तैनात दीवान रोशन जहां गोसाईगंज थाने में तैनात दीवान ऊषा सोनी (द्वारिका गंज पुलिस चौकी) तथा दोस्तपुर थाने में तैनात भावना यादव व लोक शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात महिला सिपाही सुमन को चयनित कर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर सोमेन वर्मा को पत्र भेजा है । चयनित महिला पुलिस कर्मी आज 10 सितंबर2023 को डॉ0 राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी लखनऊ में आज होंगी सम्मानित।

यूपी की घोसी सीट का चुनाव हराने के बाद टूटा ओपी राजभर का भ्रम,विपक्षी गठबंधन इंडिया को मिली जीत।

Leave A Reply

Your email address will not be published.