सुलतानपुर-लगभग दो क‌रोड़ की ठगी कराने वाला अभियुक्त को कूरेभार पुलिस ने दबोचा,देखे रिपोर्ट।

0 178

सुल्तानपुर ब्रेकिंग-एटीएम मशीन में पैसा डालने वाला कर्मी बना हैकर्स का एजेंट। एक क‌रोड़ 36 लाख की ठगी कराने वाला अभियुक्त सिक्योर वैल्यू इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का कर्मी अनूप यादव निवासी संडीला जिला हरदोई गिरफ्तार। साइबर सेल प्रभारी आलोक कुमार सिंह की सक्रियता से बरामद हुआ 12.5 लाख रुपए। बीते 6 माह से कंप्यूटर हैकर्स से मिलकर पैसा जमा करने वाली मशीन के सॉफ्टवेयर में छेड़छाड़ कर करता था लंबे समय से रुपयों की हेराफेरी। कूरेभार थाना प्रभारी बोले, अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेज दिया गया जेल।

प्रेस नोट
जनपद सुलतानपुर
दिनांक 28.11.2023

थाना कूरेभार पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा एटीएम/बीएनए मशीनों के साफ्टवेयर में छेड़छाड़ करके भारी मात्रा में पैसों का फ्राड करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के 02 सदस्य पूर्व में गिरफ्तार किये गये थे जिसमें कुल 650000 रुपये बरामद हुये थे ।
आज दिनांक 28.11.2023 को 01 अभियुक्त दौराने जाँच प्रकाश में आया जिसकी गिरफ्तारी की गयी है। जिसके पास से 01 लाख रूपये नगद बरामद किया गया है-

आज दिनांक 28.11.2023 को थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर मे श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो तथा वांछित अपराधियो के विरूद्ध अभियान के तहत श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी बल्दीराय महोदय के निर्देशन मे थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 238/23 धारा 409,419,420,468,471,504,506 IPC व 65 IT ACT से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अनूप कुमार यादव s/o राजेन्द्र कुमार r/o सराय मारुकपुर पोस्ट व थाना सण्डीला जनपद हरदोई को मुजेश तिराहे से 300 मीटर आगे बायें पर मय एक लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता
अनूप कुमार यादव s/o राजेन्द्र कुमार r/o सराय मारुकपुर पोस्ट व थाना सण्डीला जनपद हरदोई

बरामदगी– एक लाख रुपया

कुल बरामदगी– मुकदमें से सम्बन्धित- 12,50000/- रुपये

गिरफ्तार करने वाले अधिकारी/कर्म0गण

  1. निरीक्षक श्री आलोक कुमार सिंह क्राइम ब्रांच साइबर सेल जनपद सुलतानपुर
  2. हे0का0 चालक बाबूलाल प्रजापति पुलिस लाइन जनपद सुलतानपुर
  3. हे0का0 आदित्य प्रकाश थाना कुरेभार जनपद सुलतानपुर
  4. हे0का0 अविनाश थाना कुरेभार जनपद सुलतानपुर
  5. का0 सूरज पटेल साइबर सेल प्रेस नोट
    दिनाकं 28.11.2023
    जनपद सुलतानपुर

जनपदीय पैदल गश्त,पेट्रोल पम्प तथा बैंकों ATM की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाया गया बैंक चेकिंग अभियान।

   जनपद में आज दिनांक 28.09.2023 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में बैंकों,ATM तथा जनपद वार्डर की सुरक्षा व्यवस्था व अपराधियों पर निगरानी के दृष्टिगत जनपद के थानों द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्र की विभिन्न बैंक शाखाओं, एटीएम एवं ग्राहक सेवा केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर बैंकों के अंदर-बाहर व आसपास खड़े संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों, दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी तथा नई उम्र के लड़कों की चेकिंग व पूछताछ की गई । बैंक प्रबंधक से सीसीटीवी कैमरा, सायरन व सुरक्षागार्ड आदि के बारे में जानकारी ली गयी । बैंक ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को चेक कर सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देश दिये गये।

: प्रेस नोट
जनपद सुलतानपुर
दिनांकः-28.11.2023

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा प्रतिदिन चलाया जा रहा महिला जागरूकता व सशक्तिकरण अभियान फेज-4.0

समस्त थानों की महिला पुलिसकर्मियों टीम द्वारा महिला सशक्तिकरण के दृष्टिगत बाजारों, प्रमुख मार्गो, स्कूल/कॉलेजों आदि पर चौपाल लगाकर किया जा रहा है जागरूक

थाना क्षेत्र में उपस्थित छात्र/छात्राओं को मिशन शक्ति व साइबर अपराध के बारे में किया गया जागरुक

जनपद के समस्त थानों द्वारा उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरूप महिलाओं/बेटियों को स्वावलंबी और सुरक्षित बनाने तथा उनके अधिकारों के सम्बंध में जागरुक करने व उनके साथ घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी रोकथाम करते हुए उनमें सुरक्षा/आत्मविश्वास की भावना जागृत करने के उद्देश्य से ‘‘मिशन शक्ति” अभियान फेज 4.0 के तहत आज दिनांक-28.11.2023 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर श्री सोमेन बर्मा के निर्देशन में पुलिस द्वारा जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में विद्यालयों में जाकर उपस्थित छात्र/छात्राओं को मिशन शक्ति व साइबर अपराध के बारे में जागरुक किया गया। इसी क्रम में जनपदीय पुलिस के समस्त थानों की एंटी रोमियो टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों/बीटों/स्कूल/कॉलेज, कोचिंग संस्थानों, मंदिरों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओ/बलिकाओं से संवाद कर उन्हें महिलाओं की सुरक्षा हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसे- वुमेन पावर लाइन 1090,महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने-अपने सीयूजी नम्बरों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया।

मीडिया सेल
सुलतानपुर पुलिस

Leave A Reply

Your email address will not be published.