सुलतानपुर-लगभग सत्तर हजार कीमत की स्मैक के साथ दो हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार।

0 160

सत्तर हजार कीमत की स्मैक के साथ दो हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

सुल्तानपुर- बल्दीराय पुलिस थानाक्षेत्र के हैधनाखुर्द के पास दो हिस्ट्रीशीटरों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत लगभग 70 हजार रुपए के आसपास है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास है।जानकारी के अनुसार शुक्रवार को थानाक्षेत्र के देहली बाजार इंचार्ज हरिश्चंद्र को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में घूम-घूमकर हिस्ट्रीशीटर स्मैक बेच रहे। इस पर उन्होंने घेराबंदी कर दो को पकड़ा। इनकी पहचान बहुरावां निवासी हिस्ट्रीशीटर धर्मेंद्र सिंह उर्फ मोनू और अतौला निवासी आकाश के रूप में हुई है।धर्मेंद्र के पास से पुलिस को सोलह ग्राम स्मैक व 500 रुपए और आकाश के पास से 14 ग्राम स्मैक व 400 रुपए मिले हैं।थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि स्मैक की कीमत 70 हजार रुपए के आसपास है।दोनों को जेल भेजा गया है।

सुलतानपुर-शिक्षकों द्वारा अपने निजी मोबाइल, निजी सिम, डेटा, नम्बर से आनलाइन उपास्थिति प्रेरणा पोर्टल पर नहीं करने की उठी मांग।

Leave A Reply

Your email address will not be published.