सुलतानपुर-शहर के तिकोनिया पार्क पर स्थित कंप्यूटर सेंटर पर एक प्रेमी द्वारा लड़की पर गोली चलाने की सूचना से मचा हड़कंप।

0 261

सुल्तानपुर ब्रेकिंग-दिनदहाड़े सिरफिरे प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या का असफल प्रयास। शहर के तिकोनिया पार्क पर स्थित कंप्यूटर सेंटर पर गोली चलने की सूचना से मचा हड़कंप, मिस हुआ फायर। आनन-फानन में पहुंचे फोर्स के साथ नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय, कर रहे मामले की जांच पड़ताल। प्रेमिका की शादी होने के चलते प्रेमी से हुआ था मनमुटाव। नगर कोतवाली क्षेत्र के तिकोनिया पार्क चौराहे के निकट की घटना। नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय बोले, टली घटना। सिरफिरे प्रेमी के बारे में की जा रही जानकारी।

सुल्तानपुर ब्रेकिंग अपडेट न्यूज़

सिरफिरे प्रेमी की तरफ से बात नहीं करने पर कथित प्रेमिका को गोली मारने का मामला। गोसाईगंज थाना क्षेत्र के चांद गांव निवासी नावेद के खिलाफ जानलेवा हमले समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज । ट्रिपल सी कंप्यूटर कोर्स के दौरान दोनों में शुरू हुई थी बातचीत। नगर कोतवाली के तिकोनिया पार्क चौराहे पर 21 अगस्त को सिरफिरे प्रेमी ने दागी थी गोली, मिस हो गया था फायर। नगर कोतवाल राम आशीष उपाध्याय बोले, मुकदमा दर्ज कर की जा रही सिरफिरे की तलाश।

सुलतानपुर-एक बार फिर पहुँचा बुलडोजर,एक लाख इनामियाँ अभियुक्त सिराज के यहां 83 की कार्रवाई शुरू।

सुल्तानपुर ब्रेकिंग-रिटायर्ड दरोगा के पुत्र का कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ अंतिम संस्कार।

Leave A Reply

Your email address will not be published.