#सुल्तानपुर-अचानक पहुंचे DM SP कूरेभार थाना समाधान दिवस में,सुनी समस्याएं।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थाना समाधान दिवस में सुनी जन समस्याएं।
सुलतानपुर ।
समाधान दिवस में पहुँचे जिलाधिकारी रविश गुप्ता , पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना ने कूरेभार थाने पर पहुँचे फरियादियों की समस्याए सुनी । डीएम ने शिकायती पत्रों पर जाँच कर आरोपियो पर कार्यवाही के निर्देश दिए । थाने पर कुल 16 शिकायते पड़ी जिसमे पुलिस सबंधित एक व 15 राजस्व विभाग के मामले है । पुलिस ने एक मामलों को तत्काल निस्तारित किया । तो राजस्व मामले की क्षेत्रीय लेखपाल को देखकर जाँच कर निस्तारण करने को कहा ।
सुलतानपुर 12 दिसम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना ने थाना कूरेभार में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहँुचकर जन समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
भूमि विवाद से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्रों के क्रम में जिलाधिकारी ने राजस्व व पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रूप से मौका मुवायना कर गुणवत्तापूर्ण निराकरण कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने अवैध रूप से सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दियेे। डीएम व एसपी ने थाना समाधान दिवस पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को समय सीमा के अन्दर का निराकर हेतु प्रभारी निरीक्षक कूरेभार मनबोध तिवारी को निर्देशित किया।
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।