सुल्तानपुर अपर जिला जज द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण कर बंदियों को किया गया जागरूक।

0 125

सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला जज द्वारा जिला कारागार का का निरीक्षण कर बंदियों को किया गया जागरूक।

    सुल्तानपुर 17 जून/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/ अपर जिला जज अभिषेक सिन्हा ने शनिवार को जिला कारागार का निरीक्षण कर बंदियों को शिविर के माध्यम से जागरूक किया। इस दौरान श्री सिन्हा ने महिला बैरक, बाल कैदी व अस्पताल तथा  बंदियो के अन्य बैरक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बंदियो से उनके पास अधिवक्ता न होने पर प्राधिकरण को पत्र देकर निशुल्क अधिवक्ता प्राप्त करने, सजायाफ्ता कैदियों को उनके मामले में अपील करने के लिए हाईकोर्ट को ससमय पत्र देने की जानकारी दी।  अपर जिला जज श्री अभिषेक सिन्हा ने साफ सफाई व अन्य का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश जेल अधीक्षक को दिए । बीमार बंदियों की उचित देखभाल करने वा आवश्यकता पड़ने पर उन्हें जिला हस्पताल भेजने के लिए कारागार चिकित्सक को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक उमेश सिंह, डिप्टी जेलर व विधिक सेवा प्राधिकरण लीगल एंड डिफेंस काउंसिल नागेंद्र सिंह एवं सुश्री अंजलि, पैरा लीगल वालंटियर सतीश कुमार पांडेय मौजूद रहे।

………………………………………………………….
जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।

गर्मी ने यूपी के सभी जिलों में मचाया हाहाकार,21 जून से यूपी के कई जिलों में क्या हो रहा है मौसम में बदलाव देखे रिपोर्ट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.