#सुल्तानपुर-थाना जयसिंहपुर में मिला एक लावारिस नवजात शिशु।

0 558

लावारिस नवजात शिशु (बालक) राजकीय बाल गृह शिशु, पराग नारायण रोड़, लखनऊ में है संरक्षित।

जैविक माता-पिता/विधिक संरक्षक यदि कोई है, तो वे अपना दावा 15 दिन के अन्दर जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय, सुलतानपुर के समक्ष करें प्रस्तुत-जिला प्रोबेशन अधिकारी

         सुलतानपुर 03 मार्च/जिला प्रोबेशन अधिकारी अशोक कुमार ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि दिनांक 23.12.2020 को ग्राम बझना, ब्लाक/थाना जयसिंहपुर से एक लावारिस नवजात शिशु (बालक) प्राप्त हुआ था जिसे जिला महिला चिकित्सालय, सुलतानपुर के एन0आई0सी0यू0 में चाइल्ड लाइन द्वारा भर्ती कराया गया था। लावारिस नवजात शिशु (बालक) के बेहतर इलाज उपरान्त देख रेख और संरक्षण के उद्देश्य से बाल कल्याण समिति, सुलतानपुर के निर्देशानुसार राजकीय बाल गृह शिशु, पराग नारायण रोड़, लखनऊ में संरक्षित किया गया था।

उन्होंने अपील की है कि यदि उक्त बालक का कोई जैविक माता-पिता/विधिक संरक्षक है, तो वे अपना दावा प्रकाशन की तिथि से 15 दिन के अन्दर बाल कल्याण समिति/जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय, विकास भवन, सुलतानपुर के समक्ष प्रस्तुत करें।

जिला सूचना कार्यालय सुलतानपुर द्वारा जनहित में प्रसारित।


#KDNEWS, रिश्वत ना मिलने पर108 एम्बुलेंस चालक ने बीच मे ही खड़ा कर दिया वाहन, लाख मिन्नतों के बाद भी नही पसिझा दिल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.