#सुल्तानपुर-पुलिस ने खोए हुए बच्चे को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर निभाया मानवता का धर्म

0 213

सुलतानपुर पुलिस की टीम ने खोए हुए बच्चे को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर निभाया मानवता का धर्म

दिनांक-10.11.2020 को अपर पुलिस अधीक्षक जनपद-सुलतानपुर के अगुवाई में व जनपद सुलतानपुर की चाइल्ड लाइन के द्वारा एक बालक उम्र 15 वर्ष निवासी अधियारी थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर को सकुशल बरामद कर परिवार जनों को सुपुर्द किया गया । पूछताछ की गई तो लडके ने बताया कि मेरे घर की आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण काम की तलाश में दिनांक- 08.11.2020 को सुबह 04.00 बजे चांदा से निकला था। बच्चे के घर वाले तलाशने हेतु अनेक प्रयास किये गए, बालक के खो जाने के कारण बहुत परेशान थे आज दोपहर बालक का पिता बदहवास हालत में रोते हुए पुलिस कार्यालय पहुंचा। पुलिस कार्यालय में मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक ने पिता की तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, सर्विलांस सेल को अवगत कराया गया। चौकी इंचार्ज सीताकुंड और आरक्षिगण की मेहनत से से दो दिन से गायब बालक को सकुशल बरामद कर चाइल्ड लाइन से काउंसलिंग कराकर बालक को उसके परिजनों को सौंपा गया। थाने की इस त्वरित कार्यवाही की परिजनों समेत सभी जन सामान्य द्वारा प्रशंसा कि गई परिजनों द्वारा सुल्तानपुर पुलिस का धन्यवाद व्यक्त किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.