सुल्तानपुर-पूर्व सांसद ताहिर खां ने बालासोर रेल हादसे पर रेल मंत्री से मांगा जवाब।

0 102

सुल्तानपुर ब्रेकिंग

सपा विधायक/पूर्व सांसद ताहिर खां ने बालासोर रेल हादसे पर रेल मंत्री से मांगा जवाब। सपा कार्यालय में बोले सपा विधायक, या तो जिम्मेदारी लें या पद से इस्तीफा दें रेल मंत्री। इस्तीफा भी नहीं देने की स्थिति में दोषी अफसरों पर की जाए सख्त कार्यवाही। एक ही स्थान पर 3 रेलगाड़ियों के आने और सैकड़ों लोगों की जान जाने के लिए दोषी को दंडित करना आवश्यक। रेल हादसे से बंधुआ कला स्टेशन के सामने का घटना स्थल जोड़ते हुए फिर उठाई आवाज। भूतल परिवहन मंत्री से आवाह्न, सैकड़ों हादसे हो चुके लखनऊ वाराणसी फोरलेन पर। बंधुआ कला के सामने की समस्या को दूर कराएं रेल मंत्रालय एवं भूतल परिवहन मंत्रालय। विश्व साइकिल दिवस पर कुशीनगर से साइकिल चला कर आए सपा कार्यकर्ता का जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव एवं महामंत्री सलाउद्दीन ने किया स्वागत अभिनंदन।

सुल्तानपुर-सऊदी अरब समेत अरब देशों में भेजने के नाम पर लाखों रुपए की अवैध वसूली करने के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार। https://awadhitak.co

Leave A Reply

Your email address will not be published.