सुल्तानपुर-,पैगंबर-ए-इस्लाम की यौमे पैदाइश पर नगर में निकला जुलूस

0 580

सुल्तानपुर-पैगंबर-ए-इस्लाम की यौमे पैदाइश पर नगर में निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी।रविवार बाद नमाज फजिर जुलूस चौक स्थित जामा मस्जिद से शुरू होकर पार्किन्सगंज,डाकखाना चौराहा,नॉर्मल चौराहा,राहुल तिराहा,बाधमण्डी,सूरज टाकीज तिराहा,खैराबाद,दरियापुर होते हुए जमालगेट जामेअरबिया मदरसा/ मस्जिद पर समाप्त होगा।समापन पर दुआ की जाएगी। अकीदतमंदों ने जुलूस में नात-ए-पाक का नजराना किया पेश।मुस्लिम बाहुल्य इलाकों के घरों में हरे परचम फहराए गए हैं।

“गिर-गिर कर जो सीख रहा हूं, आनन्द है इसमें जीने का” प्रेरणादायक चंद सार्थक लाइनों के प्रबल हामीकार सीडीओ अंकुर कौशिक ने जिले के चहुमुंखी विकास का उठाया हैं बीड़ा।

सनसनीखेज ख़बरों के लिए kd news up चैनल करें सब्सक्राइब।


गिरने से कभी डरा नही,हारा हूँ कभी मरा नही” चंद सार्थक लाइनों के हामीकर हैं सीडीओ अंकुर कौशिक

Leave A Reply

Your email address will not be published.