सुल्तानपुर-बीडीओ संदीप सिंह ने कड़ा रुख किया अख्तियार,रिकवरी का दिया आदेश।

0 561

ग्राम सभा रामनगर में खंड विकास अधिकारी संदीप सिंह जी ने किया औचक निरीक्षण

इंटरलाकिग आवास शौचालय सामुदायिक शौचालय
खेल मैदान नाला आदि का मुआयना किया

भारी अनियमितता के बीच कागज पर बने आवास और धरातल पर कही नामों निशान नही है

चन्द्रमणि दुबे & भगवती दुबे

हरिप्रसाद यादव & राजाराम यादव

राममनोहर यादव & रामबौध यादव

प्रेम राज & मोहन

पवन श्रीवास्तव & जवाहिर

इत्यादि अन्य आवास जो
कागज में इतिश्री कर पैसे का भुगतान कर लिया गया है
जबकि धरातल पर कही कोई नामों निशान नही है

खंड विकास अधिकारी संदीप सिंह ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए रिकवरी का दिया आदेश

इंटरलाकिग मे एजिंग निमार्ण में पीले इटे और पुराने इटे के पर भुगतान पर रोक

निमार्ण सीमित मंत्री चन्द्र भुषण के बिना प्रस्ताव और बिना हस्ताक्षर के प्रधान के द्वारा नाले कि खुदाई के प्रस्ताव कर निमार्ण कार्य कराये जाने पर
खंड विकास अधिकारी संदीप सिंह ने पुनः प्रस्ताव करवा कर निमार्ण सीमित मंत्री के हस्ताक्षर और सहयोग से कार्य सम्पादित करने का आदेश

इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी धर्मेंद्र यादव
जेई शिवकुमार यादव
निमार्ण सीमित मंत्री
चन्द्र भुषण शुक्ल
क्षेत्र पंचायत सदस्य रामकरन तिवारी
प्रधान प्रतिनिधि बब्बन गौड़

पुर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य
सुधीर पांडेय
आनंद शुक्ला
अयोध्या प्रसाद मिश्रा
ईश्वर चन्द्र पांडेय
हरिप्रसाद मिश्रा
इत्यादि लोग मौजूद रहे।

सुल्तानपुर-किसी भी आपदा से निपटने के लिए हमरा अस्पताल तैयार है:सीएमएस।

धरना प्रदर्शन कर रहे लोगो ने एक्टर आमिर खान का जलाया पोस्टर यही भर नही पत्नी, बिटियां को भी इस मामले में लिया घसीट,देखे क्या था पूरा मामला।

सनसनीखेज खबरों के लिए kd news up यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।


धरना प्रदर्शन कर रहे लोगो ने एक्टर आमिर खान का जलाया पोस्टर यही भर नही इस मामले में लिया घसीट।

Leave A Reply

Your email address will not be published.