- Advertisement -

सुल्तानपुर-राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत की गई साफ-सफाई,चयनित गांवो में निकाली गई रैली।

3 766

सुलतानपुर-समाचार। एन एस.एस के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने से स्वयं सेवियों की निखरती है प्रतिभा – प्राचार्य स्थानीय विकास खंड दूबेपुर में गनपत सहाय बालिका विद्यालय में आज दिनांक 12मार्च 2022 को गनपसहाय पी.जी.कॉलेज सुलतानपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिवस में शिविर स्थल की साफ-सफाई के पश्चात चयनित ग्राम में ग्राम में रैली निकाली गई रैली में मिशन इंद्रधनुष 450 के तहत टीकाकरण अभियान चलाया गया,जिसमें चयनित गावों में जाकर लोगोंसेमिलकरटीकाकरण अवश्य करवाएं के लिए जागरूक किया गया 2 साल के बच्चों को तथा गर्भवती महिलाओं को समय पर टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया।द्वितीय सत्र में वक्ताओं द्वारा प्रस्तुत किए गए व्याख्यान उसे कुछ प्रश्न चयनित कर क्विज प्रतियोगिता कराई गई जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया विजई स्वयंसेवकों में आरजू राज,कोमल बौद्ध,सोनल यादव,प्रिया पाण्डेय,प्रिया मिश्रा,अंजलि मौर्या मयंकतिवारी,मीरा,शिवानी त्रिपाठी,गरिमा,आस्था सिंह आदि को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जे.एन.मिश्र,डॉ. मो.शाहिद,डॉ.शक्ति सिंह डॉ. देवेंद्र मिश्र,डॉ.सुधा पाण्डेय, समाजसेवी डॉ.विजय आनंद इत्यादि उपस्थित रहे।शिविर में सभी कार्यक्रम अधिकारी डॉ.गीता त्रिपाठी,डॉ.दिनेशचन्द्र द्विवेदी,डॉ.अजय कुमार मिश्रा,डॉ. सूर्य प्रकाश मिश्र,डॉ. विनय कुमार मिश्र,डॉ. आलोक तिवारी एवं सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे संकल्प गीत एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम का संचालन डॉ.गीता त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन डा.सूर्यप्रकाश मिश्र ने किया।

बालीवुड़-उर्फीजावेद ने होली के पहले कर दिया धमाल, सतरंगीअवतार से आई है सुर्खियों,देखे उनकी पूरी अब तक की बिंदास स्टोरी।

- Advertisement -

अपडेट ख़बरों के लिए देखे kd news up और awadhi tak यूट्यूब चैनल करें सब्सक्राइब।

- Advertisement -


उर्फीजावेद अब अपनी सतरंगीअवतार से सुर्खियों। होलीआने के पहलेकर दिया धमाल,देखे उनकी बिंदास स्टोरी।

सुल्तानपुर-अबधी तक पर चर्चित कवि डीएम मिश्र कय इंटरब्यू कुछ दिन पहले दिखावा गा रहा जिमसें कुछ बातचीत बच गए रहा, वही कय बचा अंश आप सबहि के सामने चैनल के माध्यम से भेजा जात बा।


चैनल पय इंटरब्यू देखय की ताई नीचे नीले लिंक को छुई कय पूरी खबरिया देखय।

3 Comments
  1. comba moxi says

    Facts blog you procure here.. It’s intricate to assign elevated quality article like yours these days. I truly comprehend individuals like you! Take guardianship!!

  2. ConnieNeupt says

    More posts like this would force the blogosphere more useful.

  3. ConnieNeupt says

    This is the amicable of serenity I enjoy reading.

Leave A Reply

Your email address will not be published.