#सुल्तानपुर-#सीडीओअतुलवत्स ने #गौवंशस्थल तवक्कलपुर नगरा व बन रहे #सामुदायिकशौचालय का किया #औचकनिरीक्षण।

0 233

 गोवंश आश्रय स्थल तवक्कलपुर नगरा का सीडीओ अतुल वत्स ने औचक निरीक्षण किया गया। आश्रय स्थल पर 200 गोवंश संरक्षित है, जिसमें 110 नर तथा 90 मादा है। निरीक्षण के दौरान दो गोवंश बीमार मिले, पृच्छा करने पर अवगत कराया गया कि प्रातः पशु चिकित्साधिकारी द्वारा उक्त गोवंशो की इलाज किया गया है। दैनिक पशु पंजिका का अवलोकन किया गया, जिसमें यह पाया गया कि जुलाई माह सेे किसी के द्वारा हस्ताक्षर नही किया गया है। गोवंश आश्रय स्थल पर कही-कही जल भराव की स्थिति पायी गयी, निर्देशित किया गया कि खड़ंजे को लगभग 2 फुट मिट्टी की पटाई करते हुये ऊँचा करवा दे ताकि जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हों।
पूर्व निरीक्षण में निर्देशित किया गया था कि शेड के नीचे की जमीन को सीमेन्ट का लेप करते हुये स्लोप बना दिया जाये ताकि शेड के नीचे की अच्छे से सफाई की जा सके, परन्तु अभी तक अनुपालन नही किया गया है। पुनः निर्देशित किया गया कि शीघ्रातिशीघ्र अनुपालन सुनिश्चित करें।
 तत्पश्चात ग्राम पंचायत भवानीपुर विकास खण्ड कादीपुर में निर्मित सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में यह पाया गया कि शौचालय में लगी टाइल्सों के रंग में एकरूपता नही है, ऐसा प्रतीत होता है कि कई प्रकार की टाइल्स का प्रयोग किया गया और जैसे ही टाइल्स को छुआ गया, टाइल्स उखड़ने लगी। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि टाइल्स को चिपकाने के लिये सीमेन्ट की मा़त्रा केवल नाम मात्र ही है। शौचालय की फर्श कई जगह से टूटी हुई थी तथा शौचालय की छत पर भी सरिया निकली हुई, दिख रही थी। शौचालय के ऊपर टंकी को कवर करके नही रखा गया था, शौचालय का चैम्बर भी खुला था जबकि चैम्बर को पूर्णतया मिट्टी से ढक देना चाहिये। शौचालय के बगल में आंगनबाड़ी केन्द्र अवस्थित है। निर्देशित किया गया कि इसके चारो तरफ बाउण्ड्री वाल का निर्माण करवाया जायें।
पृच्छा की गयी कि उक्त शौचालय के निमार्ण में कितनी धनराशि का आवंटन हुआ है, के बारे मे सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि लगभग रू0 3,00,000.00 का आवंटन हुआ था, जिसके सापेक्ष समस्त धनराशि का उपयोग कर लिया गया है। इससे यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि सामुदायिक शौचालय के निर्माण में वित्तीय अनियमितता की गयी है। निर्देशित किया गया कि तत्कालीन सचिव के विरूद्ध अनुशासनात्क कार्यवाही करे, जिसके लिये टीम गठित कर उसका मूल्यांकन करायेंगे।
सामुदायिक शौचालय से कुछ ही दूर एक मंदिर स्थित है, जिसके पीछे एक तालाब है। निर्देशित किया गया कि उक्त तालाब का मनरेगा योजना के तहत सुन्दरीकरण कराया जाये।
ग्राम में कई जगह गन्दगी पायी गयी, जिसके सम्बन्ध में सफाई कर्मी, श्री फूल चन्द्र को चेतावनी दी गयी कि भविष्य में ऐसी लापरवाही करने पर तत्काल निलम्बित कर दिया जायेगा।
 इसके उपरान्त पंचायत भवन बरवारीपुर का निरीक्षण किया गया। उक्त पंचायत भवन पर बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य चल रहा था। प्रथम दृष्टया कार्य ठीक लग रहा था। ईटो का ड्राप टेस्ट किया गया, जिसमें ईंटो की गुणवत्ता ठीक प्रतीत हुई। मौके पर कार्यरत मजदूर से पूछा गया कि मसाला बनाने में मिश्रण का क्या अनुपात प्रयोग किया जा रहा है, अवगत कराया गया कि 5ः1 के अनुपात में मसाला मिश्रण का प्रयोग किया जा रहा है जबकि मानकानुसार मिश्रण का अनुपात 4ः1 का होना चाहिये। निर्देशित किया गया कि निर्माण में मिश्रण के सही अनुपात का प्रयोग करें। साथ ही पंचायत भवन के छत की सीलन दूर करने के लिये बिटुमिन का लेयर लगवाने के भी निर्देश दिये गये।

#आगरा-#रिवाल्वर लेकर #वीडियो बना कर #इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाली #महिलासिपाहीप्रियंकामिश्रा का हुआ #वीडियोवायरल।

अपडेट खबरो के लिए यूट्यूब चैनल kdnews12 करें सब्सक्राइब।


#हरियाणा #पंजाब तो बेकार ही बदनाम हैं….हमारे यहां पाँच पांच साल के लौंडे कट्टा चलाते हैं का वीडियो बना कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाली #महिलासिपाहीप्रियंकामिश्रा का हुआ #वीडियोवायरल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.